पुलिस को किन्नर के पास सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने एक युवक से प्रेम प्रसंग में धोखा दिए जाने का जिक्र किया है। प्रेम में धोखा मिलने पर उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है।
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सांभर थाने पर सूचना मिली कि भादरपुरा के पास एक कॉलोनी में सुनसान जगह महिला का शव मिला है। मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहां किन्नर की शिनाख्त रूपा बाई मनोहर माहेश्वरी निवासी पुणे के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि किन्नर पूर्व में जयपुर में भी रही थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों सूचना दी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।
जानकारी अनुसार शव के पास एक पॉइजन की शीशी भी मिली है। सुसाइड नोट में किन्नर ने एक युवक पर प्रेम प्रसंग में धोखा दिए जाने की बात लिखी है। उसने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती थी। वह युवक भादरपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में खिला कि उसने अपने प्रेमी को एसयूवी और आईफोन भी दिलाया था लेकिन इसके बाद भी उसने उसे धोखा दे दिए। जिससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।