scriptTomato Prices: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, अब राजस्थान की सबसे बड़ी टमाटर मंडी से आई ये लेटेस्ट अपडेट | Tomato Prices: Tomatoes Missing From Rajasthan Biggest Tomato Market | Patrika News
बस्सी

Tomato Prices: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, अब राजस्थान की सबसे बड़ी टमाटर मंडी से आई ये लेटेस्ट अपडेट

Tomato Prices: बस्सी में संचालित प्रदेश की एकमात्र टमाटर मण्डी को ही इन दिनों टमाटर नसीब नहीं हो रहे हैं, बल्कि इस मण्डी में ही टमाटर बेंगलुरु व अन्य राज्यों से मंगवाना पड़ रहा है।

बस्सीAug 08, 2023 / 02:16 pm

Nupur Sharma

patrika_news__4.jpg

बस्सी @ पत्रिका। Tomato Prices: बस्सी में संचालित प्रदेश की एकमात्र टमाटर मण्डी को ही इन दिनों टमाटर नसीब नहीं हो रहे हैं, बल्कि इस मण्डी में ही टमाटर बेंगलुरु व अन्य राज्यों से मंगवाना पड़ रहा है। सरकार ने बस्सी इलाके में टमाटरों की अधिक पैदावार होने से किसानों की सुविधा के लिए टमाटर मण्डी चालू की थी, लेकिन इस बार टमाटर मण्डी में ही टमाटरों की किल्लत है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गत एक महीने से टमाटरों के भाव में एकदम उछाल आया, उतना पिछले किसी भी वर्ष में नहीं आया। जिन किसानों के पास टमाटरों की पैदवार थी, वे किसान मालामाल हो गए। वर्तमान में यहां बंगलुरू का टमाटर चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा बुजुर्ग नहीं, नए चेहरों पर लगा सकती है दाव

इस क्षेत्रों में अधिक होती है टमाटरों की पैदावार
किसानों की माने तो बस्सी क्षेत्र में सर्दियों एवं गर्मियों की अलग-अलग किस्म के टमाटरों की बम्पर पैदावार होती है। नवम्बर यानि दीपावली के आसपास सर्दियों के देशी किस्म के टमाटरों की पैदावार शुरू हो जाती है। ये टमाटर गढ़, लालगढ़, पील्या, मोरण्डी, दूबली, चावण्डड्या, रामपुरापुरा व बैनाड़ा में बम्पर पैदावार होती है। इसी प्रकार रतनपुरा, गोकुलपुरा, ढिंढोल, मनोहरपुरा, कचौलिया, पील्या, रतनपुरा, देवगांव में हाईब्रिड के टमाटरों की पौध तैयार की जाती है। इन टमाटरों की आवक अप्रेल, मई व जून तक चलती है। यहां से किसानों का टमाटर जयपुर, पंजाब, हरियाणा, पंजाब, बेंगलुरु व आंध्रा में जाता है। अधिक सर्दी व अधिक गर्मी में पौध तैयार नहीं होती है। व्यापारी नरेन्द्र पाटनी ने बताया कि यहां अधिक सर्दी व अधिक गर्मी में पौध तैयार नहीं होती है। यही कारण है कि इस इलाके में जुलाई व अगस्त में टमाटरों की किल्लत रहती है।

अन्य सब्जियों के भी भाव आसमान पर
इस बार न केवल टमाटर ही महंगे हैं बल्कि किसी भी सब्जी के भाव 40 रुपए किलो से कम नहीं है। अब ग्वार की फली 100 रुपए किलो बिक रही है। भिण्डी 60, खीरा 40, बैँगन 40, लॉकी 40, प्याज 20, टिण्डा 60, करेला 60, मिर्च 80 रुपए किलो तक बिक रही है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस में टिकट के लिए बिन मांगे ही थमा रहे बायोडाटा

पिछले वर्षों नहीं मिले थे भाव
किसानों का कहना है कि पिछले चार वर्ष से किसानों को टमाटरों के अच्छे भाव नहीं मिलने से किसानों ने इस बार टमाटरों की पैदावार नहीं की है। जबकि इस वर्ष जिन किसानों के खेतों में टमाटरों की खेती थी वे किसान निहाल हो गए।

https://youtu.be/-3QJrwEoMHY

Hindi News / Bassi / Tomato Prices: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, अब राजस्थान की सबसे बड़ी टमाटर मंडी से आई ये लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो