scriptसाइबर क्राइम से बचाव को लेकर पटवारियों ने किसानों को सुरक्षा व बचाव के टिप्स बताए | Patrika Raksha Kavach | Patrika News
बस्सी

साइबर क्राइम से बचाव को लेकर पटवारियों ने किसानों को सुरक्षा व बचाव के टिप्स बताए

राजस्थान पत्रिका सुरक्षा कवच अभियान को लेकर चौमूं उपखंड कार्यालय सभागार में हुई कार्यशाला

बस्सीJan 18, 2025 / 05:45 pm

vinod sharma

Rajasthan Patrika Suraksha Kavach Abhiyaan

चौमूं उपखंड कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में संबोधित करते तहसीलदार।

पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान के तहत उपखंड कार्यालय के सभागार में तहसील एवं उपखंड के कर्मचारियों सहित पटवारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता तहसीलदार डॉ.विजयपाल विश्नोई ने की। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के सुरक्षा कवच अभियान की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल के इस दौर में यह अभियान लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। अभियान के तहत मिलने वाली जानकारियों से लोगों में जागरूकता आएगी और ठगी के शिकार से बच पाएंगे। उन्होंने पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर किसानों सहित अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया। ताकि लोग साइबर क्राइम के जाल में फंस नहीं पाए। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुस्तान में साइबर क्राइम सबसे बड़ा क्राइम हो गया है। लोगों को पासवर्ड शेयर नहीं करने और अनजान वीडियो कॉल नहीं उठाने को लेकर सावचेत रहना चाहिए। कार्यशाला में तहसीलदार ने पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों को पासवर्ड सिक्युरिटी, सोशल मीडिया, वीडियो गेम के नुकसान, वीडियो कॉल में सावधानी एवं डिवाइस सुरक्षा आदि के बारे में भी बताया। कार्यशाला में गिरदावर संजय कुमार और रविन्द्र पालीवाल ने भी साइबर जागरूकता को लेकर मंच से अपनी बात रखी।
Rajasthan Patrika Suraksha Kavach Abhiyaan

जागरूक करने का लिया संकल्प
पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने खुद सावचेत रहने के साथ ही किसानों को जागरूक करने का संकल्प लिया। उन्होंने साइबर ठगी के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। किसानों के बीच पहुंचकर उनको साइबर ठगी के बारे जानकारी व सुरक्षित रहने के उपाय व तरीके बताए जाएंगे।

Hindi News / Bassi / साइबर क्राइम से बचाव को लेकर पटवारियों ने किसानों को सुरक्षा व बचाव के टिप्स बताए

ट्रेंडिंग वीडियो