कोटपूतली थानाप्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सरूण्ड थानाप्रभारी राजेश कुमार यादव व सांभर थानाप्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव पुलिस जवान व महिला कांस्टेबल पहुंचे तो परिवार के लोग सकपका गए। उन्हें बताया कि वे बेटी की शादी का मायरा लेकर आए है तो परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। कोटपूतली के नागाजी की गौर हरिजन बस्ती निवासी राजेश कुमार वाल्मीकि पिछले कई वर्षों से थाने में सफाई का कार्य कर रहा है। उसकी बेटी प्रियंका की शादी रविवार को थी उसकी जानकारी थानाप्रभारी को लगी तो उन्होंने पहल करते हुए मायरा भरने का निर्णय किया। उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से चर्चा की। जिस पर सभी ने मायरे में सहयोग किया।
मायरे में नकदी आभूषण किए भेंट
मायरे में 1 लाख 21 हजार नकद, बेटी प्रियंका के नाम 5100 रुपए की एफडीआर व 51 साड़ियां के अलावा सोने चांदी के आभूषण भेंट किए। इसके अलावा पूरे परिवार के कपड़े दिए। थानाप्रभारी ने सफाईकर्मी राजेश कुमार की पत्नी सोनू देवी को बहन मानकर चुनरी ओढ़ाई। सोनू ने सभी पुलिसकर्मियों को भाई मानकर तिलक लगाया। पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने बेटी को आशीर्वाद दी। इस कार्य से वाल्मीकि समाज के लोग खुश नजर आए।
पुलिस ने पहली बार भरा मायरा
कोटपूतली पुलिस थाने की ओर से पहली बार वाल्मीकि समाज की बेटी का मायरा भरकर सामाजिकता की मिसाल पेश की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ ने पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा की। बेटी की शादी में पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर सफाईकर्मी भावुक हो गया।