scriptपुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सफाईकर्मी के बेटी की शादी में भरा मायरा, परिवार हुआ भावुक | Kotputli Police Filed Myra in Marriage of Sweeper Daughter | Patrika News
बस्सी

पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सफाईकर्मी के बेटी की शादी में भरा मायरा, परिवार हुआ भावुक

कोटपूतली थाने में लंबे समय से सफाई कार्य कर रहे सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भर कर सामाजिक समरसता की मिसाल कायम की है।

बस्सीFeb 20, 2024 / 03:22 pm

Kamlesh Sharma

Kotputli Police Filed Myra in Marriage of Sweeper Daughter

कोटपूतली थाने में लंबे समय से सफाई कार्य कर रहे सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भर कर सामाजिक समरसता की मिसाल कायम की है।

कोटपूतली। कोटपूतली थाने में लंबे समय से सफाई कार्य कर रहे सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भर कर सामाजिक समरसता की मिसाल कायम की है। पुलिस अधिकारी व जवान सफाईकर्मी के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचे तो पूरा परिवार भावुक हो गया। पुलिस अधिकारी व जवान डीजे की धुन पर नाचते हुए सफाईकर्मी के घर पहुंचे।

कोटपूतली थानाप्रभारी राजेश कुमार शर्मा, सरूण्ड थानाप्रभारी राजेश कुमार यादव व सांभर थानाप्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव पुलिस जवान व महिला कांस्टेबल पहुंचे तो परिवार के लोग सकपका गए। उन्हें बताया कि वे बेटी की शादी का मायरा लेकर आए है तो परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के लोगों ने पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। कोटपूतली के नागाजी की गौर हरिजन बस्ती निवासी राजेश कुमार वाल्मीकि पिछले कई वर्षों से थाने में सफाई का कार्य कर रहा है। उसकी बेटी प्रियंका की शादी रविवार को थी उसकी जानकारी थानाप्रभारी को लगी तो उन्होंने पहल करते हुए मायरा भरने का निर्णय किया। उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों से चर्चा की। जिस पर सभी ने मायरे में सहयोग किया।

 

myra_in_marriage1.jpg

 

मायरे में नकदी आभूषण किए भेंट
मायरे में 1 लाख 21 हजार नकद, बेटी प्रियंका के नाम 5100 रुपए की एफडीआर व 51 साड़ियां के अलावा सोने चांदी के आभूषण भेंट किए। इसके अलावा पूरे परिवार के कपड़े दिए। थानाप्रभारी ने सफाईकर्मी राजेश कुमार की पत्नी सोनू देवी को बहन मानकर चुनरी ओढ़ाई। सोनू ने सभी पुलिसकर्मियों को भाई मानकर तिलक लगाया। पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने बेटी को आशीर्वाद दी। इस कार्य से वाल्मीकि समाज के लोग खुश नजर आए।

पुलिस ने पहली बार भरा मायरा
कोटपूतली पुलिस थाने की ओर से पहली बार वाल्मीकि समाज की बेटी का मायरा भरकर सामाजिकता की मिसाल पेश की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ ने पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा की। बेटी की शादी में पुलिस अधिकारियों को अपने बीच पाकर सफाईकर्मी भावुक हो गया।

Hindi News / Bassi / पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, सफाईकर्मी के बेटी की शादी में भरा मायरा, परिवार हुआ भावुक

ट्रेंडिंग वीडियो