मुख्य बाजार बंद, लोगों ने काटा बवाल
कोटखावदा के स्थानीय निवासियों में मर्डर के बाद सनसनी फैल गई है। चारो तरफ माहौल गममीन और आक्रोशित है। मृतक के परिजन व गांव वाले चाकसू को कोटखावदा पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। इतना ही नहीं पुलिस थाने के बाहर स्टेट हाइवे 2 पर लोगों ने जाम लगा दिया है। टायर जलाकर किया विरोध
इस वाकदात के बाद गुस्साए गांव वाले व परिजनों ने कोटखावादा कस्बे के मुख्य बाजार को भी बंद करवा दिया है तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि
आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लिया जाए। हालात बेकाबू होता देख चाकसू एसीपी सुरेंद्र सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से समझाइश की है। अभी तक पुलिस ने 4 -5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।