scriptदिव्यांग आर्टिस्ट का कमाल, बोतल में सजा दिए ट्रंम-मोदी | Divyang Artist's awesome bottle decorated in Trump-Modi | Patrika News
बस्सी

दिव्यांग आर्टिस्ट का कमाल, बोतल में सजा दिए ट्रंम-मोदी

कई राज्य और राष्ट्रीय सम्मान किए हासिल, कांच की बोतल में सजाई ट्रंप-मोदी की दोस्ती

बस्सीFeb 26, 2020 / 12:46 am

Gourishankar Jodha

दिव्यांग आर्टिस्ट का कमाल, बोतल में सजा दिए ट्रंम-मोदी

दिव्यांग आर्टिस्ट का कमाल, बोतल में सजा दिए ट्रंम-मोदी

कानोता। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दोस्ती का पेंटिंग कांच की बोतल में सजाकर सबको अचंभित कर दिया। यह कर दिखाया है कई राज्य और राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित दिव्यांग आट्रिस्ट हरिमोहन जांगिड़ ने। लेकिन उसे भेंट नहीं कर पाने का मलाल है। इससे कलाकार का मन उदास हो गया।
प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने की ठानी
बगराना निवासी दिव्यांग आर्टिस्ट हरिमोहन जांगिड़ ने अमरीकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की दोस्ती का एक छायाचित्र (पेंटिंग) को हाथों से लकड़ी के फे्रम पर बनाकर छोटे मुंह की बोतल में सजाया है। ये तोफा ट्रम्प तक नहीं पहुंचने से उसे अपने पास रख लिया। उन्होंने इसे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचाने की ठानी है।
अब तक 30 से अधिक रिकॉर्ड बनाए
आदर्श नगर विधायक रफीक खान को जन्मदिवस पर कलाकार ने विधायक के निवास स्थान पर पहुंचकर कला के माध्यम से कांच की बोतल के अंदर बनाई गई पेंटिंग भेंट कर लंबी उम्र की कामना की। हरिमोहन ने कला के माध्यम से अब तक 30 से अधिक रिकॉर्ड बनाए हैं। कई राज्य और राष्ट्रीय सम्मान भी हासिल किए हैं।

Hindi News / Bassi / दिव्यांग आर्टिस्ट का कमाल, बोतल में सजा दिए ट्रंम-मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो