scriptगर्भवती को चादर में लपेटा, बांस पर लटकाया, अस्पताल ले जाते बीच रास्ते में हुई डिलीवरी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह VIDEO | Pregnant women delivered baby on roadside in barwani Madhya Pradesh Watch Video | Patrika News
बड़वानी

गर्भवती को चादर में लपेटा, बांस पर लटकाया, अस्पताल ले जाते बीच रास्ते में हुई डिलीवरी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह VIDEO

सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती, मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। आज भी कई लोग इन चौपट सरकारी व्यवस्थाओं का ऐसा दर्द झेलते हैं कि उनकी जान पर बन आती है…

बड़वानीSep 25, 2023 / 05:20 pm

Sanjana Kumar

pregnant_woman_delivered_a_baby_on_the_road_side_in_barwani_district_madhya_pradesh_watch_video.jpg

सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती, मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। आज भी कई लोग इन चौपट सरकारी व्यवस्थाओं का ऐसा दर्द झेलते हैं कि उनकी जान पर बन आती है… ऐसा ही अहसास कराया सोशल मीडिया पर वायरल हुए गर्भवती के VIDEO ने। इस वीडियो को देखकर आप भी सरकारी योजनाओं और सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल जरूर उठा देंगे…

दरअसल इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क जर्जर होने और नाले के उफान पर होने के कारण गर्भवती को कपड़े में लपेट कर बांसों के सहारे गर्भवती को कंधे पर लटकाते हुए कुछ लोग नाला पार कर रहे हैं। प्रसव पीड़ा से तड़पती इस महिला को लेने एंबुलेंस सिर्फ इसलिए नहीं जा सकी, क्योंकि उसके घर तक पहुंचने वाली सड़क बारिश में कहीं खो चुकी थी। पास ही बहते नाले का पानी उफान पर था। नाले को पार करते हुए ही अस्पताल ले जाते समय ही महिला की रास्ते में ही डिलिवरी हो गई।

अफसोस और हैरान कर देने वाली यह तस्वीर है मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की। यहां 27 साल की एक गर्भवती ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया। जिले के पनसेमल तहसील के खमघाट गांव की इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग उसे चादर में लपेट कर अस्पताल पहुंचाने की जुगत में लगे हैं।

खराब सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस

महिला के भाई ठाकुर का कहना है कि उसकी बहन को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद एंबुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन खराब सड़क और नाले के ओवरफ्लो होने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसकी वजह से रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दिया। बांस के सहारे लटकी महिला को लेकर ये लोग करीब तीन से चार किलोमीटर तक पैदल गए। इसके बाद एंबुलेंस मिली और महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकी। शुरुआती इलाज के बाद महिला को बड़वानी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पनसेमल के चिकित्सक का कहना है कि महिला को एंबुलेंस में लाया गया। बीच रास्ते मेंं ही वह बच्चे को जन्म दे चुकी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने महिला और उसके बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मां-बच्चा दोनों स्वस्थ, फिर भी जताया आक्रोश

महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना था कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लेकिन किसी अनहोनी के डर से वे लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर आक्रोश दिखाते भी नजर आए। महिला के भाई ठाकुर का कहना था कि ग्रामीण कई बार सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती, कोई ध्यान नहीं देता। उनका आरोप था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, उसके गांव की कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने सड़क के अभाव में जैसे-तैसे अस्पताल जाने की राह चुनी और अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही उन्होंने अपने बच्चों को जन्म दिया।

Hindi News / Barwani / गर्भवती को चादर में लपेटा, बांस पर लटकाया, अस्पताल ले जाते बीच रास्ते में हुई डिलीवरी, वीडियो देख कांप जाएगी रूह VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो