एसपी पुनीत गेहलोद ने साइबर फ्रॉड से बड़वानी जिलेवासियों को निजात दिलवाने के लिए ऑपरेशन साइबर की शुरुआत की है। इसके तहत साइबर फ्रॉड होते ही त्वरित कार्रवाई कर फ्रॉड हुई राशि को फिर से पीडि़त को दिलाने के लिए साइबर सेल मिशन स्तर पर कार्य कर रही है। इस दौरान शहर निवासी विनोद मुकाती ने कुछ दिन पूर्व साइबर सेल में लिखित शिकायत की थी कि उनसे त्रुटिवश 30 हजार रुपए की राशि किसी अनजान खाते में हस्तांतरित हो गई।
शिकायत पर साइबर सेल प्रभारी रितेश खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर ट्रांजेक्शन का अवलोकन किया और संबंधित बैंक को सूचित कर जानकारी मांगी। बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की और 30 हजार रुपए आवेदक को वापस लौटाए। कार्रवाई में अर्जुन नरगावे, अरुण कुमार का सहयोग रहा।
अब तक 12.70 लाख रुपए की राशि लौटाई
पुलिस (
badwani police) ने बताया कि जिले में 15 मई से ऑपरेशन साइबर की शुरुआत की थी। इसके तहत अब तक पुलिस साइबर सेल ने 12.70 लाख की राशि वापस करवाई है। साथ ही अलग- अलग शिकायतों में 3.50 लाख की राशि को होल्ड कराया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा।
पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करें
बड़वानी (
barwani) एसपी पुनीत गेहलोद (sp punit gehlot) ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सबसे अच्छा उपाय है। साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या 7587620263 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराना चाहिए।