मध्यप्रदेश प्रदेश में हो रही बेहतर बारिश से इस बार नर्मदा नदी में जमकर उफान देखने को मिल रहा हैं। गत माह जुलाई में ही यहां राजघाट में नर्मदा नदी खतरे के निशान को लांघ गई थी। वहीं अब जलस्तर खतरे के निशान (123.280 मीटर) से करीब 11 मीटर ऊपर पहुंच गया है। बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर सरदार सरोवर बांध के कुछ गेट्स खोले गए हैं।
बता दें कि इस समय नर्मदापुरम (narmadapuram) से लेकर इंदिरा सागर (indira sagar dam), पुनासा डैम (punasa dam) तक में नर्मदा का पानी तेजी से बढ़ रहा हैं। तवा-बरगी से लेकर आगे के बांधों के गेट्स खोलने का सिलसिला जारी हैं। इससे जिले के तटीय क्षेत्रों में प्रशासनिक अलर्ट जारी हैं। मुख्यालय से समीप राजघाट में नर्मदा का लेवल 134.40 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि सरदार सरोवर बांध पूर्ण रूप से भरने पर यहां बैकवाटर का लेवल 138.60 मीटर पहुंचता हैं।
बैकवाटर बढ़ने से राजघाट व छोटी कसरावद के आसपास घाटी में नर्मदा का बड़ी मात्रा में जलजमाव नजर आ रहा हैं। एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि ऊपरी बांधों से पानी छोड़ने से यहां राजघाट में मंगलवार शाम तक बैकवाटर का लेवल 134.40 मीटर तक पहुंचा हैं। बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तटीय क्षेत्रों में अलर्ट हैं।
यह भी पढ़ेंः Flood in Mp: राजस्थान में बारिश से भी इन नदियों में आई बाढ़, गांधीसागर बांध भी खुला
Flood In MP: अब चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट, 40 गांवों का संपर्क टूटा
flood in mp: खतरे के निशाने पर नर्मदा नदी, टूट सकता है ब्रिज, 30 लोग बाढ़ में फंसे
Flood in MP: लंका के हनुमान मंदिर तक पहुंचा बेतवा नदी का पानी, जामनी नदी में बाढ़
सरदार सरोवर बांध के 5 गेट खोले
इधर, बुधवार को नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ जाने के बाद सरदार सरोवर बांध के 5 गेट खोल दिए गए हैं। नदी के किनारे के गावों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का डूब क्षेत्र मध्यप्रदेश में आता है। बड़वानी का राजघाट भी इसी कारण से जलमग्न हो गया है। इस बांध से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।