mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक व्यापारी की मौत का जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। व्यापारी पत्नी के साथ पैसे लेकर घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने उसके सिर पर डंडा मारा और पैसे लूटकर भाग गए, पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी और ये कहानी बताई थी लेकिन असली कहानी कुछ और ही थी जो पुलिस की तफ्तीश के बाद सामने आई है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना कुक्षी बायपास की है जहां शनिवार की रात सेंगाव का रहने वाला मोहन काग अपनी पत्नी के साथ छोटी कसरावद से बाइक से 50 हजार रुपए लेकर लौट रहा था। बायपास पर चौकड़ी पर पहुंचते ही बदमाशों ने बाइक चला रहे मोहन के सिर पर डंडे से वार किया और उससे 50 हजार रूपए लेकर भाग गए। सिर पर चोट लगने के कारण मोहन की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक लूट की जो कहानी पत्नी ने बताई थी वो झूठी थी। वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मृतक की पत्नी भी शामिल है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के नवीन नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे। पति को उसके अवैध संबंधों की भनक लग चुकी थी और बीवी को डर था कि पति प्रेमी नवीन व उसके बारे में जान जाएगा। इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद प्रेमी नवीन ने खेत में काम करने वाले लोगों को बुलाया और प्लानिंग के तहत बायपास पर पत्नी के साथ जा रहे पति पर हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी ने लूट की कहानी रची और घायल पति को पुलिस के साथ अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई थी।