scriptहाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी | mp news illicit relations wife got husband killed by lover and fabricated a story of fake robbery | Patrika News
बड़वानी

हाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी

mp news: पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे व्यापारी के सिर में डंडा मारकर नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिए थे 50 हजार रूपए, घायल व्यापारी की हो गई थी मौत..।

बड़वानीDec 04, 2024 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

barwani
mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक व्यापारी की मौत का जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। व्यापारी पत्नी के साथ पैसे लेकर घर वापस लौट रहा था तभी रास्ते में बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने उसके सिर पर डंडा मारा और पैसे लूटकर भाग गए, पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी और ये कहानी बताई थी लेकिन असली कहानी कुछ और ही थी जो पुलिस की तफ्तीश के बाद सामने आई है।
barwani loot

लूट की कहानी निकली झूठी

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना कुक्षी बायपास की है जहां शनिवार की रात सेंगाव का रहने वाला मोहन काग अपनी पत्नी के साथ छोटी कसरावद से बाइक से 50 हजार रुपए लेकर लौट रहा था। बायपास पर चौकड़ी पर पहुंचते ही बदमाशों ने बाइक चला रहे मोहन के सिर पर डंडे से वार किया और उससे 50 हजार रूपए लेकर भाग गए। सिर पर चोट लगने के कारण मोहन की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक लूट की जो कहानी पत्नी ने बताई थी वो झूठी थी। वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें मृतक की पत्नी भी शामिल है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म

barwani khulasa


ये है असली कहानी..

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के नवीन नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे। पति को उसके अवैध संबंधों की भनक लग चुकी थी और बीवी को डर था कि पति प्रेमी नवीन व उसके बारे में जान जाएगा। इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद प्रेमी नवीन ने खेत में काम करने वाले लोगों को बुलाया और प्लानिंग के तहत बायपास पर पत्नी के साथ जा रहे पति पर हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी ने लूट की कहानी रची और घायल पति को पुलिस के साथ अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई थी।

Hindi News / Barwani / हाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो