scriptजसोल में उमड़े श्रद्धालु, माता राणी भटियाणी को लगाई धोक | Worshiping Mata Rani Bhatiyani Temple | Patrika News
बाड़मेर

जसोल में उमड़े श्रद्धालु, माता राणी भटियाणी को लगाई धोक

शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े और खुशहाली की कामना की।

बाड़मेरJan 09, 2020 / 07:08 pm

Ratan Singh Dave

Worshiping Mata Rani Bhatiyani Temple

Worshiping Mata Rani Bhatiyani Temple

जसोल. शुक्ल त्रयोदशी को माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े और खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला जैसा माहौल रहा।

शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था व उत्साह में कमी नजर नहीं आई। अलसुबह ही बालोतरा व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। मां के जयकारे लगाते, भजन गाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर पहुंचे। मां की मंगला आरती उतार व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
दिन चढऩे के साथ बसों, रेलगाडिय़ों व निजी वाहनों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुंम, चुंदड़ी, श्रीफल व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। परिसर स्थित बायोसा, सवाईसिंह, लालसिंह के मंदिरों में दर्शन पूजन कर व प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की।
और इधर…

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

बालोतरा. मलमास में गो हितार्थ श्रीमद् भगवत कथा आयोजन को लेकर समिति कार्यकर्ताओं की बैठक आईनाथ गोशाला बालोतरा में आयोजित हुई। इसमें 12 से 19 जनवरी तक कथा आयोजन करने का निर्णय किया गया। पनोटरी गुरु कथा का वाचन करेंगे। समिति संरक्षक रनुलाल ने बताया कि इसे लेकर 12 जनवरी को सुबह 11 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी।
मुमुक्षु पायल व रौनक का बहुमान

बालोतरा. नगर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुमुक्षु पायल बागरेचा व रौनक बाफना का बहुमान किया गया। मुमुक्षु पायल बागरेचा ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में त्याग, तप करना चाहिए, जिससे की स्वस्थ व आनंद से जीवन जी सके।
मुमुक्षु रौनक बाफना ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में इंसान को संग्रह की प्रवृत्ति कम करके संयम मय जीवन जीना चाहिए। सभापति सुमित्रा देवी जैन ने दीक्षार्थी बहनों के प्रति मंगल कामना की।

पार्षद नगराज प्रजापत, मांगीलाल भंसाली, रमेश श्रीश्रीमाल, बाबूलाल सराफ, अशोक बागरेचा, जगदीश भंसाली, रतन बाघमार, राणमल संकलेचा, कविता श्रीश्रीमाल, रेखा भंसाली, मनीषा ढ़ेलडिया आदि उपस्थित रहे।
अंगदान-महादान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बालोतरा. नगर के श्री वर्धमान आदर्श विद्या मन्दिर उमावि में सखी ग्रुप की ओर सात दिवसीय अंगदान-महादान जागरूकता अभियान आयोजित हुआ। गु्रप सदस्य स्वाति मानधना बालोतरा ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पोस्टर, बैनर,स्लोगन व अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से अंगदान का महत्व समझाया गया। उन्होंने कहा कि अंगदान करके किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है।
इस पर स्वयं अंगदान करें व दूसरों को प्रेरित करें। राखी सुखनानी ने बताया कि शहर के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों व लोगों को अंगदान के महत्व की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।
ग्रुप सदस्य मनीषा अग्रवाल ने बताया कि विजेताओ के पोस्टर, बैनर तैयार कर गुजरात अंगदान रैली के लिए भिजवाए जाएंगे। प्रधानाचार्य पूनमचन्द सुथार ने धन्यावाद ज्ञापित किया।

ग्रुप सदस्य अल्पना गुप्ता ने आभार ज्ञातिप किया। इस अवसर पर निशिका भंडारी, दक्षा सालेचा,पूजा कुमावत व रेखा बालड़ मौजूद थीं।

Hindi News / Barmer / जसोल में उमड़े श्रद्धालु, माता राणी भटियाणी को लगाई धोक

ट्रेंडिंग वीडियो