ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि असाड़ा की बेरी (जसाई) निवासी दलाराम (45) पुत्र सुरताराम बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में बाइक पर आए दो बदमाशों ने पहले उसे गिराया और मारपीट की। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी जगदीश व चूनाराम के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की नियत से हमले का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित दलाराम ग्रामीण थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
पहले साथ करते थे काम
पीड़ित दलाराम व आरोपी जगदीश दोनों कारीगर हैं, जो कई सालों से एक साथ काम करते थे। अब दोनों के बीच किसी बात को लेकर रंजिश हो गई। इसके कारण करीब छह माह से दोनों अलग काम कर रहे हैं। रंजिश को लेकर दलाराम पर हमला कर दिया।