74 हजार का मूल्यांकन, 60 हजार की परीक्षा
पुलिस ने बताया कि समदड़ी स्टेशन निवासी महिला लासो पत्नी अचलाराम मेघवाल सोमवार सुबह एसबीआई बैंक गई थी। उसने अपने बैंक खाते से पेंशन से मिलने वाले 15 हजार रुपए उठा कर थैली में डाले और बाजार में एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए पहुंच गई । वह रुपए से भरी थैली पास में रख कर खरीदारी में व्यस्त हो गई। इसी दौरान एक तथ्य ध्यान में आया कि एक नाबालिग मौका पा कर थैली लेकर भाग गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के व्यापारी जब तक एकत्र हुए, तब तक रुपए लेकर भागा नाबालिग बाजार की भीड़ में ओझल हो गया। महिला ने बताया कि थैली में 15 हजार रुपए की नकदी के अलावा आधार कार्ड व बैंक की डायरी भी थी।
तीन साल से पन्द्रह हजार पदोन्नति कर रही सरकार के आदेश का इंतजार
बैंक में भी रैकी
रुपए से भरी थैली लेकर भागने वाले नाबालिग ने बैंक में भी रैकी की। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि जब यह महिला रुपए लेने के लिए काउंटर पर खड़ी थी, उसी दौरान यह नाबालिग महिला के पास खड़ा नजर आया। थानाधिकारी सहीराम विश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी में एक नाबालिग नजर आया है, जिसकी तलाश की जा रही है।