scriptवार्ड नौ में किया पौधरोपण | Plantation done in Ward 9 | Patrika News
बाड़मेर

वार्ड नौ में किया पौधरोपण

एक घर एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण

बाड़मेरJul 06, 2021 / 11:57 pm

Dilip dave

वार्ड नौ में किया पौधरोपण

वार्ड नौ में किया पौधरोपण

बाड़मेर. एक घर एक पौधा अभियान के तहत मंगलवार को माता राणी भटियाणी चैरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से वार्ड 09 में शनिदेव मन्दिर के पास अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं संस्थान के हुक्मीचंद लूणिया की उपस्थिति में पौधरोपण हुआ।
अमन ने कहा कि पौधे केवल आंकड़ों में ही नहीं धरातल पर भी लगाए जाए जिससे किआने वाले समय में थारनगरी ग्रीननगरी के रूप में अपनी पहचान बनाए। रमेश भंसाली, हरीश बोथरा, सुनिल सिसोदिया, प्रवीण घनश्याम आदि मौजूद रहे
पौधरोपण को लेकर प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर पर्यावरण वानिकी कार्यक्रम के तहत 12 लाख पौधरोपण किया गया है।

जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की मरुस्थल रोधी संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्रो. श्यामसुंदर ज्यानी की ओर से निशुल्क 20 लाख सहजन के बीज उपलब्ध करवाए हैं।
बाड़मेर से 11 हजार बीजों की मांग प्राप्त हुई। जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, जिला मंत्री विनोद पूनिया ने ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की।

जाखड़ ने बताया कि इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली और महंगाई भत्ता जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भी उक्त ब्लॉक प्रभारी प्रचार-प्रसार करेंगे।

Hindi News / Barmer / वार्ड नौ में किया पौधरोपण

ट्रेंडिंग वीडियो