scriptप्र तिभावान बालिकाएं चाहती है छात्रवृ त्ति लेना तो आज ही करें आवेदन, यह है प्रक्रिया | Patrika News
बाड़मेर

प्र तिभावान बालिकाएं चाहती है छात्रवृ त्ति लेना तो आज ही करें आवेदन, यह है प्रक्रिया

प्रदेश की वे होनहार बालिकाएं जिन्होंने दसवीं, बारहवीं 75 फीसदी या अ​धिक अंक से उत्तीर्ण की है, वे गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम ति​थि 30 नवम्बर होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें संस्था प्रधानों के मार्फत आवेदन होगा। पुरस्कार स्वरूप तीन हजार व पांच हजार रुपए सीधे बालिकाओं के खातों में जमा होंगे।

बाड़मेरOct 22, 2024 / 11:40 pm

Dilip dave

गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन 30 नवम्बर तक होंगे जमा

गार्गी पुरस्कार योजना प्रथम व द्वितीय किश्त एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर जेतमालसिंह राठौड़ ने बताया कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित उक्त योजनाओं की पात्र बालिकाएं शाला दर्पण पोर्टल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन अनिवार्यरूप से जमा करवाएं जिससे वे योजना से लाभान्वित हो सकें। राठौड़ ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की माध्यमिक या उच्च माध्यमिक की अंक तालिका एवं जन आधार कार्ड में दर्ज डाटा बालिका का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, जेंडर एक जैसा होने पर ही आवेदन फाइनल समिट होगा। पुरस्कार राशि सीधे खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित होगी।

गार्गी पुरस्कार योजना प्रथम किश्त

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित माध्यमिक प्रवेशिका परीक्षा 2024 एवं विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा 2024 में 75 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो वर्तमान में ग्यारहवीं में नियमित अध्ययनरत है, आवेदन कर सकती हैं। इनको प्रथम किश्त के रूप में तीन हजार रुपए मिलेंगे।

गार्गी पुरस्कार योजना द्वितीय किश्त

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित माध्यमिक प्रवेशिता परीक्षा 2023 एवं विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा 2023 में 75 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो वर्तमान में बारहवीं में नियमित अध्ययनरत है, आवेदन कर सकती हैं। इनको द्वितीय किश्त के रूप में तीन हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से आयोजित उच्च माध्यमिक वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2024 एवं विवेकानंद मॉडल स्कूल की उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में 75 फीसदी या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो वर्तमान में बारहवीं में नियमित अध्ययनरत है, आवेदन कर सकती हैं। इनको पांच हजार रुपए व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Hindi News / Barmer / प्र तिभावान बालिकाएं चाहती है छात्रवृ त्ति लेना तो आज ही करें आवेदन, यह है प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो