इन नए राजस्व गांवों का किया है गठन ( List of Revenue Villages in Rajasthan )
सरकार की अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व सिणधरी तहसील में नवीन राजस्व ग्रामों का गठन किया है। राजस्व ग्रुप-1 के संयुक्त शासन सचिव राकेश शर्मा ने बताया किशर्मा ने बताया कि नवीन राजस्व ग्रामों के गठन से प्रभावित मूल व नवीन राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के अलग-अलग संधारण के लिए इन गांवों की अलग-अलग जमाबंदी, खसरा नंबर व नक्शे/अभिलेखों के परिशोधन कार्य के लिए जिला कलक्टर बाड़मेर को अधिकृत किया गया है।