बाड़मेर जिले में शुक्रवार रात व शनिवार को हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से विशेषकर बाजरा की फसल जमीदोज हो गई। वहीं, मूंग, मोठ व तिल में भी नुकसान की आशंका है। बारिश व तेज हवा के बाद नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि खरीफ की फसलें अब पकी पकाई है, ऐसे में बारिश व तेज हवा से इनको नुकसान हुआ है।
बाड़मेर•Sep 29, 2024 / 12:10 am•
Dilip dave
Hindi News / Barmer / पकी पकाई फसल पर प्रकृति का कहर, फसलें जमीदोज