scriptऔषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति | Medicinal plants our life-giving power | Patrika News
बाड़मेर

औषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति

हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत औषधीय पौधों का रोपण

बाड़मेरAug 11, 2021 / 11:46 pm

Dilip dave

औषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति

औषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति

बाड़मेर. स्थानीय रामनगर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

पर्यावरण प्रेमी हनुमान राम डऊकिया ने बताया कि औषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति है। औषधीय पौधों का अधिक से अधिक रोपण कर उनके महत्व को समझें और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें।
नीमाराम जाखड़ ने बताया कि औषधीय पौधे हमारी प्राणवायु को बढ़ाते हैं। लक्ष्मण सारण ने कहा कि जन्मदिन, शादी ,समारोह, तीज त्यौहार जैसे आयोजनों पर उपहार के रूप में औषधीय पौधों का वितरण किया जाए जिससे कि पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण में अधिक से अधिक लोगों की सहभागीदारीता बढे।
करनाराम जाखड़, तरुण जाखड़,कंवरा राम, सियोल रघुवीर ,कमलेश सेन, ओम प्रकाश सेन, गणेश सारण आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से स्थानीय नंदी गोशाला परिसर में 62 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर श्रावणी तीज का आगाज किया गया।
कार्यक्रम में परिषद के जिला प्रभारी एवं गोशाला के कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने कहा कि श्रावण की तीज के शुभ दिन प्रकृति से जुडऩे का अनुकरणीय कार्य किया है।

पेड़ो की तरह पल्लवित रहे और इसी प्रकार मानव और प्राणी सेवा से जुड़े रहें तभी हमारा जीवन सार्थक है।

Hindi News / Barmer / औषधीय पौधे हमारी जीवनदायिनी शक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो