scriptगंगामैया मंदिर की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा निकाली | Ganga Maiya Temple anniversary is celebrated | Patrika News
बाड़मेर

गंगामैया मंदिर की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा निकाली

Ganga Maiya Temple anniversary is celebrated

बाड़मेरMay 11, 2019 / 07:24 pm

ओमप्रकाश माली

Ganga Maiya Temple anniversary is celebrated

Ganga Maiya Temple anniversary is celebrated

गंगामैया मंदिर की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा निकाली
शोभायात्रा में उमड़े हजारों श्रद्धालू
151 महिलाए कलश लेकर हुई शामिल
शनिवार को मंदिर प्रांगण में होगा हवन
शोभायात्रा शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत
बाड़मेर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा मैया मंदिर की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। जटिया समाज सेवा समिति बाड़मेर की ओर से गंगा मैया मंदिर की 15वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसका शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा गंगा मैया मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गाे से होते हुए पुन: मंदिर पहुंची। समाज अध्यक्ष उमाशंकर फु लवारिया ने बताया कि शोभायात्रा में 551 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए शोभायात्रा पुन: गंगा मैया मंदिर पहुंची। समाज के सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने इसमें भाग लिया। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसी क्रम में शनिवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में हवन होगा।
ये भी पढ़े…

फिर खाते से हो गए 72 हजार पार

बाड़मेर पत्रिका
कोतवाली पुलिस थाने में शुक्रवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार कुंभाराम पुत्र चतराराम निवासी जैताणियों की ढाणी खुडासा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 7 मई को उसके खाते से 72000 रुपए निकाल लिए। जबकि एटीएम उसके पास है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Barmer / गंगामैया मंदिर की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा निकाली

ट्रेंडिंग वीडियो