scriptअब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बाड़मेर @ 10.8 डिग्री  | Now there will be severe cold, Barmer has 10.8 degrees | Patrika News
बाड़मेर

अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बाड़मेर @ 10.8 डिग्री 

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में हवा का रुख बढऩे के साथ तेज सर्द हो रहा है। ऐसे में दिसम्बर महीने के दूसरे पखवाड़े में सर्दी का जोर बढ़ेगा।

बाड़मेरDec 11, 2024 / 09:32 pm

Mahendra Trivedi

थार में अब सर्दी का जोर बढ़ रहा है। तेज हवा से पारे में लगातार कमी आ रही है। सर्दी से बचाव को लेकर लेागों ने भी जतन करने शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का पूर्वानुमान जताया है। इस बीच बुधवार को बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री रेकार्ड किया गया।

दिन में भी सर्द हवाओं का जोर

मौसम में अब बड़ा बदलाव आने लगा है। दिन में भी सर्द हवाओं का जोर है। पिछले तीन दिनों से सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ा है। दिन में अब धूप सुहानी लगने लगी है। लोग भी धूप सेवन करने लगे हैं। वहीं शाम को सडक़ों पर जल्दी सन्नाटा पसर जाता है। पिछले कुछ दिनों से लोगों की दिनचर्या भी बदली है। अब सुबह की सैर करने वाले कुछ देर से जा रहे हैं। वहीं शाम को उद्यानों में चहल-पहल बढ़ी है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बाड़मेर जिले में फिलहाल शीतलहर का असर नहीं रहेगा। प्रदेश के भी कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी है। थार में सर्द हवा का जोर बढ़ सकता है। आमतौर पर मौसम साफ रहेगा। वहीं रात के तापमान में दो-तीन डिग्री की कमी आने की संभावना जताई गई है।

उत्तरी हवा हो रही और कूल

बाड़मेर में उत्तरी हवाएं अब और कूल हो रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से अब मैदानी इलाकों में हवा का रुख बढऩे के साथ तेज सर्द हो रहा है। ऐसे में दिसम्बर महीने के दूसरे पखवाड़े में सर्दी का जोर बढ़ेगा।

Hindi News / Barmer / अब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बाड़मेर @ 10.8 डिग्री 

ट्रेंडिंग वीडियो