scriptBarmer News: बाड़मेर बॉर्डर के पास मिला था अवैध हथियारों का जखीरा, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Fog and mist are helping in smuggling and infiltration across the border in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: बाड़मेर बॉर्डर के पास मिला था अवैध हथियारों का जखीरा, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर धुंध एवं कोहरे की विपरीत परिस्थितियों में बीएसएफ के पास ऐसी सूचना थी कि पाकिस्तान की सीमा से हथियार एवं हेरोइन की तस्करी भारतीय सीमा में हो सकती है

बाड़मेरJan 20, 2025 / 02:47 pm

Rakesh Mishra

barmer news
राजस्थान में बाड़मेर के रेगिस्तानी क्षेत्रों से लगती भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर धुंध एवं कोहरा सीमा पार से तस्करी एवं घुसपैठ की अवांछित गतिविधियों में सहायक सिद्ध हो रहा है। शुक्रवार को बाड़मेर के केलनोर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट भारतीय सीमा में रेत में दबे बरामद किये गये अवैध हथियारों के जखीरे के संबंध में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

संबंधित खबरें

बल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार देर रात पाकिस्तान की सीमा से आकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सीमा में हथियारों का जखीरा लेकर घुसा एवं भारतीय सीमा पर तारबंदी के नीचे से भारतीय सीमा में घुसा और रेत में दबा कर वापस सुरक्षित सीमा पार पाकिस्तान चला गया।

चलाया था तलाशी अभियान

हालांकि वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को धुंध एवं कोहरे के बीच कुछ हलचल होने का एहसास हुआ, इस पर सुबह जवानों ने उस स्थान पर तलाशी अभियान चलाकर हथियार बरामद किए, जो एक कपड़े में लपेटकर रखे हुए थे। इस तथ्य का खुलासा चलाये गए जांच अभियान में हुआ।
हालांकि बीएसएफ के अधिकारी पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग करके विरोध दर्ज कराकर पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में आ रहे पाकिस्तानी घुसपैठिये के पद चिन्हों को प्रमाण स्वरुप देने की तैयारी कर रहे हैं।सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ की टीम को बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र के BKD पोस्ट के समीप जमीन के अंदर छिपाए गए हथियार मिले। इनमें 4 ग्लोबल पिस्टल, 8 मैगजीन और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस हैं।
यह वीडियो भी देखें

बॉर्डर पर बीएसएफ की गश्त कम

बीएसएफ के उच्च अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर धुंध एवं कोहरे की विपरीत परिस्थितियों में बीएसएफ के पास ऐसी सूचना थी कि पाकिस्तान की सीमा से हथियार एवं हेरोइन की तस्करी भारतीय सीमा में हो सकती है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएएसएफ के जवानों द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही थी। वैसे इन दिनों सीमा पर बीएसएफ की गश्त कम है, क्योंकि बीएसएफ की कई कंपनियों को दिल्ली चुनाव, कुंभ मेला एवं अन्य आंतरिक स्थलों पर तैनात किया गया है। फिर भी बीएसएफ के जवान सजगता से ड्यूटी कर रहे हैं।

Hindi News / Barmer / Barmer News: बाड़मेर बॉर्डर के पास मिला था अवैध हथियारों का जखीरा, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो