वहीं अब सेड़वा में लगा टावर भी दो दिनों से बन्द है। ऐसे में यहां के बीएसएनएल उपभोक्ताओं के मोबाइल झुनझुने बनकर रह गए हैं। सदराम की बेरी निवासी प्रकाश ढाका ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा।
उनका कहना है कि टावर के लिए लगे बिजली कनेक्शन का बिल अदा नहीं करने के कारण डिस्कॉम की ओर से बिजली बंद कर दी। इससे अब यह टावर बन्द पड़ा है। उन्होंने सदराम की बेरी व सेड़वा में लगे बीएसएनएल सेल्यूलर फोन सेवा टॉवर चालू करवाने की मांग की।
ये भी पढ़े…. दिया स्वच्छता का संदेश बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एमबीसी गल्र्स कॉलेज में गुरुवार को सफाई अभियान की शुरूआत कर स्वच्छता का संदेश दिया। एबीवीपी जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया है, जिससे हमारा देश स्वच्छ ही नहीं हर तरफ खुशहाली नजर आएगी।
अभियान में छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी सुथार, उपाध्यक्ष जया शर्मा, महासचिव संतोष चौधरी, डिंपल जोशी, सीमा जांगिड़, शबनम, सोनू,गोमती, कमला सहित कई छात्राएं मौजूद रही।