scriptबाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी को लगा जबरदस्त झटका, कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल, Barmer-Jaisalmer Loksabha Result Live | Barmer-Jaisalmer Loksabha Result 2024 Live update First trend will come ravindra singh bhati | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी को लगा जबरदस्त झटका, कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल, Barmer-Jaisalmer Loksabha Result Live

राजस्थान की सबसे बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। यहां जानें सबसे पहले सटीक परिणाम…

बाड़मेरJun 04, 2024 / 12:13 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए आज 29 स्थानों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। बहुचर्चित बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर इस मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिला। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव मैदान में उतर मुकाबले को रोचक बना दिया। इस सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम चौधरी, बीजेपी के कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।
-बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम 34647 मतों से आगे चल रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी काफी पीछे पिछड़ चुके है।

-कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल 33469 वोटों से आगे।

  • निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पहले राउंड की वोटिंग में आगे चल रहे है।

26 अप्रेल को हुआ था मतदान

लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 26 अप्रेल को 2641 बूथों पर मतदान हुआ था। कुल 75.93 प्रतिशत वोटिंग हुई। पूरे 40 दिन कड़े पहरे में रहने के बाद 4 जून को इवीएम खुलने और मतों की गिनती के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला आएगा।

लोकसभा क्षेत्र : कहां कितने राउंड

विधानसभा क्षेत्र- राउंड

जैसलमेर- 22
शिव- 23
बाड़मेर- 18
बायतु- 19
पचपदरा- 15
सिवाना- 16
गुड़ामालानी- 19
चौहटन- 19

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी को लगा जबरदस्त झटका, कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल, Barmer-Jaisalmer Loksabha Result Live

ट्रेंडिंग वीडियो