जिला कलक्टर व एसपी ने दिया आश्वासन
पूरे 36 कौम के लोगों में घटना को लेकर रोष है। जिला पुलिस अधीक्षक ने 12 टीम लगाने की बात बताते हुए शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने की बात कहते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। लेकिन वार्ता में शामिल लोग सहमत नहीं हुए। जिला कलक्टर ने उनके प्रस्ताव को सरकार को भिजवाने, प्रयास करने की बात कही। दोनों ही मुद्दों पर सहमति नहीं बनने पर गुरुवार को
बालोतरा बंद रखने का निर्णय लिया। पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, तोलाराम चौहान ने बताया कि सभी की सहमति से गुरुवार को बालोतरा बंद का निर्णय लिया है। प्रशासन, पुलिस को इसकी सूचना दी है।
सीएम भजनलाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बताया कि बुधवार को जयपुर में
सीएम भजनलाल से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
10 दिसंबर को दिनदहाड़े सड़क पर हुई थी हत्या
पुलिस के अनुसार बालोतरा शहर में 10 दिसंबर को दिनदहाड़े सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने हर्षदान चारण ने विशनाराम मेघवाल पर चाकू का वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।