scriptबाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन: राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | kumbh special train from barmer, rajasthan | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन: राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Kumbh Special Train: बाड़मेर-बरौनी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन में 4 स्लीपर,12 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे।

बाड़मेरJan 12, 2025 / 03:43 pm

Suman Saurabh

kumbh special train from barmer, rajasthan

Representational Image (AI Generated)

बाड़मेर। प्रयागराज कुंभ मेला-2025 में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए बाड़मेर-बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 जनवरी को होगा। एक ट्रिप के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन जोधपुर होकर जाएगी। रेल प्रशासन प्रयागराज जाने वालों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। रेलवे द्वारा बाड़मेर से जोधपुर के रास्ते बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन में 4 स्लीपर,12 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 18 कोच होंगे। ट्रेन में 6 जनवरी तक वेटिंग 50 तक पहुंच गई।

संबंधित खबरें

रेलवे के अनुसार ट्रेन 04811 बाड़मेर-बरौनी स्पेशल (1 ट्रिप) 19 जनवरी को बाड़मेर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान कर जोधपुर रात्रि 9.20 बजे आगमन व 9.30 बजे प्रस्थान कर 21 जनवरी को सुबह 9 बजे बरौनी पहुंचेगी। वहीं बाड़मेर से रवाना हुई ट्रेन दूसरे दिन 20 जनवरी शाम 7 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी।

आगमन और प्रस्थान का समय

वापसी में 04812, बरौनी-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन (1 ट्रिप) बरौनी से 21 जनवरी को रात्रि 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.45 बजे आगमन व 8.55 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर 22 जनवरी सुबह 11.10 बजे पहुंचेगी और 11.20 पर रवाना होगी।

यहां पर होगा ठहराव

ट्रेन आवागमन में बालोतरा, समदड़ी, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर से प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन: राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो