बाड़मेर

रविंद्र सिंह भाटी बोले- किसानों के लिए जेल जाना पड़ा तो हंसते-हंसते जाऊंगा, डरने वाला नहीं हूं

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि क्षेत्र के लोगों के हक और अधिकार के प्रति मेरा पहला कर्तव्य है कि उनके साथ खड़ा रहूं।

बाड़मेरJan 20, 2025 / 09:36 pm

Kamlesh Sharma

Ravindra Singh Bhati

बाड़मेर। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि क्षेत्र के लोगों के हक और अधिकार के प्रति मेरा पहला कर्तव्य है कि उनके साथ खड़ा रहूं। उन्होंने कहा कि आमजनता के हक की लड़ाई लड़ने पर एक साल में यह शिव थाने में तीसरी एफआइआर है। इन एफआइआर से डरने वाला नहीं हूं। क्षेत्र के लोगों ने वोट देकर विधायक बनाया है, पांच साल बाद भी इन्हीं लोगों के पास जाऊंगा। मैं विधायक कंपनियों की मेहरबानी से नहीं बना हूं। कंपनियों के खिलाफ हक और अधिकारों की लड़ाई ऐसे ही लड़ता रहूंगा। मुकदमा होने के सवाल पर कहा कि अगर घर पर सो जाता तो मुकदमें किस पर होते, मैं डरने वाला नहीं हूं। आम आदमी के हित के लिए लड़ने पर मुकदमा एक नहीं दस करें।

ओरण-गोचर जमीन की लड़ाई लड़ी, बैकफुट पर आया प्रशासन

उन्होंने कहा कि बईया गांव में ओरण-गोचर जमीन की लड़ाई लड़ी, जहां प्रशासन बैकफुट पर आ गया। कंपनी को जमीन छोड़नी पड़ी। इसके बाद हड़वा प्रकरण में ग्रामीणों के साथ संघर्ष किया तो किसी कंपनी ने पहली बार गांव के विकास के लिए 3.50 करोड़ रुपए सीएसआर फंड से देने की घोषणा की। ऐसा बाड़मेर में पहली बार हुआ है, लेकिन कंपनियां तो सालों से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें

MLA रविंद्र सिंह भाटी को बड़ा झटका, बाड़मेर के शिव थाने में मामला दर्ज, CID-CB करेगी जांच

किसानों के लिए जेल जाना पड़ा तो जाऊंगा

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए रविंद्र की कहीं पर भी जरुरत पड़ेगी, वहां तैयार मिलूंगा। क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश नहीं होने दूंगा। कंपनियां चाहती है हमारी गोद में आकर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि मुकदमे से डरूंगा नहीं। किसानों के हक व अधिकार के लिए अगर जेल भी जाना पड़ा तो हंसते-हंसते जेल जाएंगे।
यह भी पढ़ें

रविंद्र सिंह भाटी ने BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को ‘छुट्टा सांड’ वाले बयान का दिया जवाब

Hindi News / Barmer / रविंद्र सिंह भाटी बोले- किसानों के लिए जेल जाना पड़ा तो हंसते-हंसते जाऊंगा, डरने वाला नहीं हूं

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.