scriptBareilly : 500 रुपये की शर्त लगाकर युवक ने ऑफिस में घुसकर ACM को जड़ा जोरदार तमाचा, जानें फिर क्या हुआ | young man entering office by betting rs 500 and slapped the acm in bareilly | Patrika News
बरेली

Bareilly : 500 रुपये की शर्त लगाकर युवक ने ऑफिस में घुसकर ACM को जड़ा जोरदार तमाचा, जानें फिर क्या हुआ

बरेली में 500 रुपये की शर्त लगाकर इज्जतनगर रेल मंडल के ऑफिस में घुसकर सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM) को जोरदार थप्पड़ मारा गया है। दोस्तों के बीच बातों ही बातों में शर्त लगी कि एक को ACM को थप्पड़ जड़ना है। शर्त लगाते ही एक युवक सीधा ऑफिस में घुसा और एसीएम को जोरदार तमाचा जड़ दिया।

बरेलीSep 13, 2022 / 09:38 am

lokesh verma

young-man-entering-office-by-betting-rs-500-and-slapped-the-acm-in-bareilly.jpg
यूपी के बरेली में 500 रुपये की शर्त लगाकर सहायक वाणिज्य प्रबंधक (Assistant Commercial Manager) को जोरदार तमाचा जड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो दोस्तों के बीच बातों ही बातों में शर्त लग गई कि एक को मंडल रेल प्रबंधक के ऑफिस में घुसकर असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर (ACM) को थप्पड़ जड़ सकता है। शर्त लगाते ही युवक ताव में आया और सीधा ऑफिस में घुस गया। इसके बाद उसने आव देखा न ताव सीधे एसीएम को जोरदार तमाचा जड़ दिया। युवक के थप्पड़ जड़ते ही ऑफिस में हड़कंप मच गया। ऑफिस के कर्मियों ने युवक को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद युवक को पुलिस को सौंपते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, धमकी देने समेत अन्य धाराओं के एफआईआर दर्ज कराई गई।
दरअसल, यह मामला बरेली के इज्जतनगर रेल मंडल (Izzatnagar Railway Division) का है। जहां मुकेश कुमार सहायक वाणिज्य प्रबंधक हैं। इज्जतनगर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में उन्होंने लिखा है कि वह सोमवार को शाम करीब 3.45 बजे ऑफिस में कार्य कर रहे थे। इसी बीच अचानक से एक युवक ने ऑफिस में प्रवेश किया और आते ही उन पर हमला बोल दिया। इसके साथ ही युवक ने धमकी देते हुए मारपीट भी की। शोर सुन ऑफिस के कर्मचारी अंदर आए और आरोपी युवक को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम धीरेंद्र गंगवार बताया है।
यह भी पढ़ें – पति यूपी पुलिस की ड्यूटी पर तैनात, बहू को घर में अकेला पाकर ससुर ने कर दिया कांड

थाने में कबूला किया अपना जुर्म

घटना के बाद रेल मंडल के कर्मचारी आरोपी युवक को लेकर इज्जतनगर थाना पहुंचे। जहां आरोपी ने बताया कि उसने अपने दोस्तों रवि और मनोज से 500 रुपये की शर्त लगाई थी कि वह ऑफिस में आकर एसीएम को थप्पड़ जड़ेगा। थाने में उसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने जब उससे पूछा कि क्या वह जानता है कि उसने किसको थप्पड़ जड़ा है तो उसने कहा कि उसे इसकी जानकारी ही नहीं थी। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि प्रथम दृश्टया लग रहा है कि दोस्तों ने योजना बनाकर ये हरकत करवाई है। अब पुलिस उन दोस्तों की जानकारी जुटा रही है।

Hindi News / Bareilly / Bareilly : 500 रुपये की शर्त लगाकर युवक ने ऑफिस में घुसकर ACM को जड़ा जोरदार तमाचा, जानें फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो