बरेली के शास्त्री नगर में अपने पुत्र ओमप्रकाश शर्मा के साथ रहने वाली सत्यवती का निधन बीते 20 अप्रैल को हो गया था। पीड़ित बेटे का कहना है कि मां मृत्यु के तीन दिन बाद यानी 23 अप्रैल को उप-निबंधक कार्यालय में कोई फर्जी महिला उपस्थित होकर अलीगंज थाना इलाके के महोलिया गांव स्थित अपनी भूमि का बैनामा कर गईं। उसने नौ अगस्त 2021 को वारिसान दर्ज करने के लिए खतौनी निकलवाई तो उसे इसकी जानकारी हुई। खतौनी में अन्य लोगों के नाम दर्ज थे।
युवक का यह भी आरोप है कि आंवला थाने में उसने तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारियों से भी मामले की शिकायत की, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित युवक ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को बैनामा कराने वाले आरोपित फतेहगंज पश्चिमी के दिनेश चंद्र शर्मा व उनकी पत्नी नीलम शर्मा और उनके भाई प्रेमबाबू शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं बैनामे में विक्रेता के खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर करने की बात भी कही गई है। लेकिन रकम उनकी मां के खाते में नहीं भेजी गई।