पहले चरण की काउंसलिंग छह से 18 जून तक चलेगी। अभ्यर्थी छह जून से पंजीकरण करा सकेंगे और अभ्यर्थियों को कॉलेज के नाम भी दिखने लगेंगे। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन अपनी च्वाइस लॉक कर सकेंगे। दूसरे चरण की काउंसलिंग 15 से 28 जून तक चलेगी। 15 जून से दूसरे चरण के पंजीकरण शुरू होंगे। इसके बाद बची सीटों के लिए पूल काउंसलिंग होगी ये आठ अगस्त तक चलेगी।
इस बार बीएड के लिए प्रवेश में मारामारी देखने को मिल सकती है। प्रदेश भर में करीब 2431 कॉलेजों में बीएड की 2.12 लाख सीट हैं जबकि 566400 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए दावेदार हैं। टॉप रैंक वाले अभ्यर्थियों को ही राजकीय और एडेड कॉलेज में प्रवेश मिलना तय है।