scriptकिराना दुकानदार के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी, जानें मामला | Patrika News
बरेली

किराना दुकानदार के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी, जानें मामला

छह दिन पहले अलीगंज में किराना दुकानदार की गोली मारकर की गई हत्या का एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को खुलासा कर दिया है।

बरेलीDec 16, 2024 / 08:44 pm

Avanish Pandey

बरेली। छह दिन पहले अलीगंज में किराना दुकानदार की गोली मारकर की गई हत्या का एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से 315 का तमंचा बरामद किया गया है। वहीं पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पिता की पिटाई की खुन्नस में दिया घटना को अंजाम

अलीगंज के गांव रोहतापुर के रहने वाले किराना व्यापारी 18 वर्षीय सत्यपाल की नवीन के पिता खमानीराम से का झगड़ा हो गया था। इसमें सत्यपाल ने खमानीराम की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए खमानीराम के बेटे नवीन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या के लिए दोस्त झंडू ने दिया था तमंचा और बाइक

पूछताछ में सामने आया कि नवीन ने सत्यपाल की हत्या का प्लान बनाया। हत्या करने के लिए झंडू के घर पर पूरी प्लानिंग हुई थी। जिसमें सुरजीत को भी शामिल किया गया था। सत्यपाल की हत्या के लिए झंडू ने ही उकसाया था। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और तमंचा झंडू ने ही उपलब्ध कराया था।

हत्या का मास्टर माइंड झंडू पुलिस की गिरफ्त से दूर

नवीन और सुरजीत ने पहले दारू पी इसके बाद दुकान पर सो रहे सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सुरागकशी कर सोमवार को घटना का खुलासा कर दिया, और दो आरोपी सुरजीत और नवीन को गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा आरोपी झंडू अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Hindi News / Bareilly / किराना दुकानदार के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो