scriptनिगम के लापरवाह इंजीनियरों का कारनामा, दावा 50 लाख के निर्माण कार्यों का, शुरु नहीं हुआ एक भी काम | Patrika News
बरेली

निगम के लापरवाह इंजीनियरों का कारनामा, दावा 50 लाख के निर्माण कार्यों का, शुरु नहीं हुआ एक भी काम

विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी की वजह से पार्षदों में काफी आक्रोश है। सोमवार को पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वार्डों के विकास कार्य अटके हुए पड़े हैं।

बरेलीDec 16, 2024 / 07:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। विकास कार्यों में हो रही लेटलतीफी की वजह से पार्षदों में काफी आक्रोश है। सोमवार को पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वार्डों के विकास कार्य अटके हुए पड़े हैं। नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख रुपये से विकास कार्य कराने का दावा किया था, लेकिन यह काम अभी तक नहीं हुआ है। वहीं इंजीनियर भी लापरवाही बरत रहे हैं।

आंख मूंदे बैठे निर्माण विभाग के इंजीनियर, अफसर बेखबर

समाजवादी पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना की अगुवाई में अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, उमान खान, गुलबशर ने मेयर डा. उमेश गौतम से मुलाकात की। दो सूत्रीय मांग पत्र मेयर को सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम के समस्त 80 वार्डों में 50-50 लाख धनराशि से नये निर्माण के विकास कार्य स्वीकृत कर कार्य कराने की मांग की है। इस दौरान पार्षदों ने कहा कि निर्माण विभाग के इंजीनियर न कार्यकारिणी के फैसले पर अमल कर रहे हैं और न बोर्ड में पास हुए प्रस्तावों को गंभीरता से ले रहे हैं।

काम शुरु नहीं हुए तो दिया जाएगा धरना

सपा पार्षदों ने कहा कि इंजीनियर जनता से जुड़े कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानबूझकर विकास के कामों में रूकावट कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो नगर निगम के निर्माण विभाग में फिर से धरना दिया जाएगा। इसको लेकर मेयर ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि जल्द ही काम शुरु कराया जाएगा।

दोबारा शुरु की जाए टैक्स निर्धारण व्यवस्था

सपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा जो पूर्व से चली आ रही स्वकर निर्धारण व्यवस्था को भवन स्वामियों के लिए बंद कर दिया गया है। उसे फिर से शुरू कराकर स्वकर निर्धारण प्रपत्र टैक्स विभाग द्वारा जमा कर टैक्स की विसंगतियों को दूर कराने की मांग की।

मेयर ने जेईयों को किया तलब, लगाई फटकार

वार्ड में 50-50 लाख के कार्य होने हैं, इसको लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है। सोमवार को मेयर डा. उमेश गौतम ने मुख्य अभियंता समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की है। एक जेई को छोड़कर किसी ने भी 50-50 लाख के कार्यों की फाइलों को पूरा नहीं किया है। मेयर ने सभी जेई को तलब किया। उन्हें काम में देरी करने पर फटकार लगाई।

Hindi News / Bareilly / निगम के लापरवाह इंजीनियरों का कारनामा, दावा 50 लाख के निर्माण कार्यों का, शुरु नहीं हुआ एक भी काम

ट्रेंडिंग वीडियो