बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया गया पुरस्कार
फैमिली टीमों के फाइनल मुकाबले में मेडिसिटी स्ट्राइकर्स ने राजदीप वॉरियर्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। महिला टीमों के फाइनल में प्रताप सुपर क्वींस ने एपेक्स इंडियंस को बड़े अंतर से हराया। बच्चों की टीमों में मेहंदीरत्ता मेस्ट्रोस ने अजय प्रतिमा लिटिल चैंप्स को हराकर जीत दर्ज की। वहीं, वेटरन्स की टीमों के फाइनल में लिवर लेजेंड्स ने टंडन लेजेंड्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार दिए गए।
इन पुरुष डॉक्टरों को मिला कई तरह का खिताब
फैमिली टीमों में डॉ. मनीष अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का डायमंड रिंग अवॉर्ड मिला। डॉ. महेश त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार (डॉ. आदित्य महेश्वरी स्मृति पुरस्कार) मिला, जबकि डॉ. हर्ष विजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और डॉ. दुष्यंत अरोड़ा को सर्वश्रेष्ठ फील्डर घोषित किया गया। डॉ. सलील बालदेव ने सबसे तेज शतक लगाकर और डॉ. सुदीप बिष्ट ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर खास पुरस्कार जीते। डॉ. विक्रम सिंह को हैट्रिक हीरो का खिताब दिया गया।
इन महिला डॉक्टरों और बच्चों को पुरस्कार से नवाजा
महिला टीमों में डॉ. पूजा अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, डॉ. निवेदिता चौहान को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और डॉ. पारुल सक्सेना को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार मिला। डॉ. दीपाली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का डायमंड रिंग अवॉर्ड दिया गया। पहली गेंद पर छक्का लगाने के लिए श्रीमती डालीमा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं बच्चों की टीमों में श्लोक गोयल को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर, अविरल गंगवार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और श्रेयांश रस्तोगी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। अखम अली और ईशिता अग्रवाल को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ फील्डर का खिताब दिया गया, जबकि कियान सिंह को विशेष पुरस्कार मिला।
ये अथिति रहे मौजूद
इस आयोजन में मुख्य अतिथि आईजी रेंज बरेली डॉ. राकेश सिंह और सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगाशील ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एन.के. गुप्ता, मैनेजर संकेत वाली और डॉ. शालिनी माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। वहीं आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, डॉ. रवीश अग्रवाल, डॉ. रतनपाल, ट्रेजरर डॉ. शिवम कमथान और डॉ. रवि मेहरा सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर इस आयोजन में उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. अजय भारती, डॉ. गिरीश, डॉ. डी.पी. गंगवार, डॉ. गौरव गर्ग और डॉ. अनुजा सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बच्चों के लिए झूले और अन्य मनोरंजन की रही व्यवस्था
दिन और रात तक चले इस टूर्नामेंट का आनंद 325 से अधिक डॉक्टरों और बड़ी संख्या में दर्शकों ने लिया। बच्चों के लिए झूले और अन्य मनोरंजन की व्यवस्था की गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन को और भव्य बनाया। मुख्य अतिथि डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिस्पर्धा, जीत-हार की भावना और टीम वर्क का महत्व समझने को मिलता है। आईएमए प्रीमियर लीग सीजन-6 डॉक्टर समुदाय के लिए एक यादगार आयोजन रहा, जिसमें खेल भावना, फिटनेस और सामूहिकता को बढ़ावा मिला।