scriptतीन तलाक पीड़िता से कहा- आजम खान के समधी हैैं… समझौता कर लो, जो मांगोगी वो मिलेगा | threatens teen talaq victim said azam khans relatives to compromise | Patrika News
बरेली

तीन तलाक पीड़िता से कहा- आजम खान के समधी हैैं… समझौता कर लो, जो मांगोगी वो मिलेगा

Highlights
– तीन तलाक के मामले में पीड़िता ने लगाया इंस्पेक्टर पर समझौते का दबाव बनाने के आरोप
– इंस्पेक्टर बारादरी शितांशु शर्मा ने पीड़िता के आरोपों को बताया बेबुनियाद
– पीड़िता का आरोप केस दर्ज होने के दो महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

बरेलीJan 06, 2021 / 12:35 pm

lokesh verma

teen-talaq.jpg
बरेली. तीन तलाक (Triple Talaq) के एक मामले में पीड़िता ने इंस्पेक्टर पर समझौते का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने उससे कहा कि मुुकदमा वापस लेकर समझौता कर लो, जो भी पैसे मांगोगी वह दिलवा देंगे। जबकि इंस्पेक्टर बारादरी शितांशु शर्मा ने पीड़िता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: महिला के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, गैंगरेप के बाद गुप्तांग में रॉड डाली, पैर और पसली भी तोड़ी

कांकरटोला की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता सूफिया खान ने बताया कि उसका निकाह 30 मई 2020 को सैलानी निवासी फाहद अली के साथ हुआ था। पीड़िता के अनुसार, फाहद अली के मामा समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान (Azam Khan) के समधी हैं। इसलिए इंस्पेक्टर उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी बीच पति फाहद अली ने तीन तलाक देकर उसे घर सेे भगा दिया। उसने इस मामले में एक नवंबर को बारादरी पुलिस से शिकायत की थी।
केस दर्ज होने के दो महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

पुलिस ने उसकी तहरीर पर पति फाहद अली, सास जरीना, जेठ रिजवान और आमिर, जेठानी रूबी के विरूद्ध केस दर्ज किया था। पीड़िता का आरोप है कि दाे महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उसका कहना है कि दबाव बनाने के लिए आरोपी पति ने उसके भाई और परिजनों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए हैं, जिनमें इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा जांच कर रहे हैं।
पीड़िता और परिजनों के खिलाफ दर्ज है डकैती का केस

इस संबंध में इंस्पेक्टर बारादरी शितांशु शर्मा का कहना है कि महिला के पति की तरफ से पहले ही उसके और परिजनों के विरूद्ध डकैती का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में वह विवेचना कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने इसके बाद पति समेत अन्य ससुरालियों के विरूद्ध केस दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना श्यामगंज चौकी प्रभारी राजेंद्र सिरोही कर रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / तीन तलाक पीड़िता से कहा- आजम खान के समधी हैैं… समझौता कर लो, जो मांगोगी वो मिलेगा

ट्रेंडिंग वीडियो