scriptबरेली बार एसोसिएशन: सोमवार को नो वर्क, 2:30 बजे असाधारण आम सभा | Patrika News
बरेली

बरेली बार एसोसिएशन: सोमवार को नो वर्क, 2:30 बजे असाधारण आम सभा

बरेली बार एसोसिएशन ने सोमवार को नो वर्क का ऐलान किया है। अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन गाजियाबाद जिला न्यायालय में पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जारी है।

बरेलीNov 17, 2024 / 08:57 pm

Avanish Pandey

बीपी ध्यानी, सचिव बरेली बार एसोसिएशन
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन ने सोमवार को नो वर्क का ऐलान किया है। अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन गाजियाबाद जिला न्यायालय में पुलिस द्वारा हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जारी है। इसके तहत आज दोपहर 2:30 बजे बार सभागार में असाधारण आम सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

गाजियाबाद बार का फैसला विवादों में

गाजियाबाद बार संगठन ने 18 नवंबर को एक पत्र जारी कर अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की थी। गाजियाबाद बार ने बाद में एक और पत्र जारी कर हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया और सभी जिला और तहसील बार संगठनों से समर्थन मांगा।

बरेली बार में स्थिति स्पष्ट करने की मांग

गाजियाबाद बार के निर्णयों के बाद बरेली बार एसोसिएशन में व्हाट्सएप पर चर्चाएं तेज हो गईं। अधिवक्ताओं ने आंदोलन की स्थिति को लेकर स्पष्टता की मांग की। बार एसोसिएशन के सचिव बी.पी. ध्यानी ने कहा कि सोमवार को सभी अधिवक्ता नो वर्क के तहत न्यायालयीन कार्य से दूर रहेंगे। 2:30 बजे असाधारण आम सभा का आयोजन होगा, जिसमें आंदोलन से जुड़े सभी निर्णय लिए जाएंगे।

लाठीचार्ज पर अधिवक्ताओं में आक्रोश

गाजियाबाद न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर वकीलों में आक्रोश अभी भी बना हुआ है। बरेली बार एसोसिएशन के सदस्य उम्मीद कर रहे हैं कि आम सभा में आंदोलन की दिशा तय होगी। बरेली बार एसोसिएशन की असाधारण आम सभा में हड़ताल और आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। आंदोलन जारी रहेगा या नए कदम उठाए जाएंगे, यह सभा के बाद स्पष्ट होगा।

Hindi News / Bareilly / बरेली बार एसोसिएशन: सोमवार को नो वर्क, 2:30 बजे असाधारण आम सभा

ट्रेंडिंग वीडियो