भजन बंद कर बजा दी कव्वाली
बदायूं के बिनावर गांव भिदुलिया प्लासी निवासी अरुण का कस्बा बिनावर में जिस सेंटर है। जिम में तमाम युवा जिम करते हैं। शनिवार की शाम कस्बा बिनावर निवासी अवधेश सिंह राठौर का बेटा निखिल, विवेक ठाकुर, प्रानजल गुप्ता, अंकित और दूसरे समुदाय के अमन, अनाब, इरशाद समेत तमाम युवा जिम करने के लिए गए थे। जिस समय युवा जिम में पहुंचे तो जिम सेंटर में लगे साउंड पर भजन बज रहे थे। अमन, अनाब, इरशाद ने भजन बंद कराकर कव्वाली बजानी शुरू कर दी।
पुलिस ने लाठी फटकार भीड़ को खदेड़ा
जिसका निखिल और उसके साथियों ने विरोध किया और कव्वाली को बंद करा दिया। इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के युवा आमने.सामने आ गए। हंगामा हुआ तो उस समय मामला शांत कर दिया गया। जैसे ही निखिल जिम करने के बाद साथियों के साथ सड़क पर आया तो दूसरे समुदाय के युवाओं ने उन्हें घेर लिया और जमकर मारपीट शुरू कर दी। मामला दो समुदायों के बीच जुड़ा होने के चलते लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क पर लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। मारपीट में निखिल घायल हो गया। पुलिस ने निखिल के पिता अवधेश सिंह राठौर की तहरीर पर अमन, अनाब, इरशाद, फैसल, रवि, सुहेल, करीम, शानू, कमर, करामत को नामजद करते हुए और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।