scriptबरेली एसपी सिटी ने बांटे 14 लाख रुपये के 67 मोबाइल फोन, जानें मामला | Patrika News
बरेली

बरेली एसपी सिटी ने बांटे 14 लाख रुपये के 67 मोबाइल फोन, जानें मामला

सर्विलांस टीम की मदद से चोरी हुए 67 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। यह मोबाइल फोन बरेली और आसपास के अन्य जिलों से बरामद किये गये हैं।

बरेलीNov 17, 2024 / 07:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। सर्विलांस टीम की मदद से चोरी हुए 67 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। यह मोबाइल फोन बरेली और आसपास के अन्य जिलों से बरामद किये गये हैं। जिनकी कुल कीमत करीब 14 लाख रुपये है। अपना-अपना मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

शिकायत के कई माह बाद हाथ आए फोन

जिले के सभी थानों और एसएसपी कार्यालय में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी दी गई। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में सर्विलांस टीम ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी साधनों की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया।

खोए मोबाइल पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

रविवार को एसपी सिटी ने सभी मोबाइल वालों को थानों के जरिये अपने आफिस बुलाया। सभी की आईडी चेक करने के बाद इन सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा हाथ में देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एसपी सिटी मानुष पारीक का आभार जताया।

Hindi News / Bareilly / बरेली एसपी सिटी ने बांटे 14 लाख रुपये के 67 मोबाइल फोन, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो