scriptफतेहगंज पूर्वी में किसान की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, चार पर मुकदमा | Patrika News
बरेली

फतेहगंज पूर्वी में किसान की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, चार पर मुकदमा

जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने एक किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों को देखकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए।

बरेलीDec 26, 2024 / 03:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने एक किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। शोर सुनकर पहुंचे आस-पास के लोगों को देखकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, उधर मृतक के परिजनों ने परिवार के ही चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

10 साल से चल रहा विवाद हत्या तक पहुंचा

फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के बंडिया खुर्द गांव 45 वर्षीय अहलकार खेती-बाड़ी करते हैं। उनके परिवार के कुछ लोगों से जमीन को लेकर 10 साल से रंजिश चल रही है। जिसको लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इसी विवाद के कारण बुधवार रात कालीचरण ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से किसान पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान के परिजनों ने कालीचरण समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

जमीन को लेकर पुलिस पर कार्रवाई ने करने का आरोप

किसान के परिजनों ने बताया कि कटरी की जमीन के विवाद में मृतक अहलकार के कई मुकदमे चल रहे थे। जिसको लेकर उनकी रंजिश चल रही थी। कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की होती तो उनकी हत्या नहीं होती। उधर फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Hindi News / Bareilly / फतेहगंज पूर्वी में किसान की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, चार पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो