इन अधिकारियों पर गिरी गाज
सीडीओ जग प्रवेश ने जिन अधिकारियों का वेतन रोका है, उनमें शामिल हैं: अजय कुमार श्रीवास्तव (जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी) मनोज कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी) चमन सिंह (जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी)बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन में भी लापरवाही
जांच में यह भी सामने आया कि विनय कुमार, ऋतुषा तिवारी, कमल किशोर, सुधांशु शेखर, अंजना सिरोही और इंद्रसेन सरोज ने बायोमीट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी।सीडीओ जग प्रवेश ने स्पष्ट किया कि समयपालन में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे से इस प्रकार की घटनाओं पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वे समय पर कार्यालय पहुंचें और बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें।