scriptसुबह छोड़ दोपहर को आ रहे थे ऑफिस, जिला स्तर के नौ अधिकारियों का वेतन रोका, सीडीओ ने दिए निर्देश | Patrika News
बरेली

सुबह छोड़ दोपहर को आ रहे थे ऑफिस, जिला स्तर के नौ अधिकारियों का वेतन रोका, सीडीओ ने दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जग प्रवेश ने 25 नवंबर को कार्यालय समय का पालन न करने वाले नौ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनका एक माह का वेतन रोक दिया है।

बरेलीDec 03, 2024 / 09:19 am

Avanish Pandey

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जग प्रवेश ने 25 नवंबर को कार्यालय समय का पालन न करने वाले नौ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनका एक माह का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही सभी विभागों को पत्र जारी कर समयपालन सुनिश्चित करने और लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

सीडीओ जग प्रवेश ने जिन अधिकारियों का वेतन रोका है, उनमें शामिल हैं:

अजय कुमार श्रीवास्तव (जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी)

मनोज कुमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी)

चमन सिंह (जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी)
विनय कुमार (अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग)

ऋतुषा तिवारी (जिला कृषि अधिकारी)

कमल किशोर (डीपीआरओ)

सुधांशु शेखर (जिला समाज कल्याण अधिकारी)

अंजना सिरोही (अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी)

इंद्रसेन सरोज (पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी)

बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन में भी लापरवाही

जांच में यह भी सामने आया कि विनय कुमार, ऋतुषा तिवारी, कमल किशोर, सुधांशु शेखर, अंजना सिरोही और इंद्रसेन सरोज ने बायोमीट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी।
सीडीओ जग प्रवेश ने स्पष्ट किया कि समयपालन में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे से इस प्रकार की घटनाओं पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वे समय पर कार्यालय पहुंचें और बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Hindi News / Bareilly / सुबह छोड़ दोपहर को आ रहे थे ऑफिस, जिला स्तर के नौ अधिकारियों का वेतन रोका, सीडीओ ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो