इस तरह के कार्यक्रमों से फूलों से बढ़ता है लगाव
श्री गुलाब राय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नैनीताल रोड ब्रांच में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के पहले दिन का शुभारम्भ मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जीआरएम द्वारा की गई यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की पुष्प प्रदर्शनी के आयोजनों से बच्चों में फूलों के प्रति बहुत लगाव बढ़ता है और वह अपने घरों में विभिन्न प्रकार के फूल लगाते है ओर अपने घरों को फूलों से सजाते है। उन्होंने कहा कि दिनभर की कार्यशैली में कागजों के बीच रहते-रहते यूं प्रदर्शनी में फूलों के बीच रहना आंखों को सुकून देने वाला है।
पौधों का विशेष रख-रखाव बहुत जरूरी
फूलों की इतनी सारी विविधता देखना और देखते रहना अद्भुत है। इसके लिए जितनी सराहना इन फूलों की हो रही है, उतनी ही सराहना के पात्र है वो लोग जिन्होंने इन फूलों की देखभाल की है। पौधों का विशेष रख-रखाव ओर इनकी सुंदरता बहुत हद तक उन्ही हाथों का कमाल है। कार्यक्रम में प्रबंधक राजेश जौली, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत, त्रिजिट अग्रवाल व विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका मौजूद रहें। प्रदर्शनी का समापन कल झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे।