एक माह पहले हुई थी शादी, पत्नी हुई बेहोश
भोजीपुरा क्षेत्र के भुझिया गांव के रहने वाले 21 वर्षीय शिशुपाल पुत्र नत्थू लाल राममूर्ति अस्पताल में वार्ड बॉय है। रविवार शाम साढ़े 7 बजे डयूटी पर जाते समय भोजीपुरा पुल से उतरते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शिशुपाल की एक माह पहले की शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी बेहोश हो गई। उसका रो-रोकर बुरा हाल है।
इलाज के दौरान दूसरे की भी मौत
भोजीपुरा के रमपुरा माफी के रहने वाले 30 वर्षीय चुन्ने खां पुत्र सलीम खां मांझा कारीगर थे। कल शाम वह काम से लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए उन्हें भी टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार
वहीं पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिय, लेकिन मौका पाते ही ट्रक चालक फरार हो गया । बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि युवक के शव के को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।