फरार हो गया फर्जी संतोष टंडन तलाश कर रही पुलिस
तीन दिन पहले तक पीलीभीत के हनुमान राइस मिल मालिक अर्पित अग्रवाल और उनके पार्टनर नितेंद्र नाथ मिश्रा फर्जी संतोष कुमार टंडन को साथ लेकर घूम रहे थे। उन्होंने एग्रीमेंट कराया। इसके बाद कैंसिल भी कराया लेकिन अब संतोष टंडन फरार हो गया है। पुलिस से ढूंढ रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ने कई जगह दबिश दी लेकिन संतोष टंडन नहीं मिला। अब इस मामले में एफआईआर की तैयारीहै।
वन एवं पर्यावरण मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
मॉडल टाउन के रहने वाले चरन कमलजीत सिंह के साथ एक प्रतिनिधिमंडल वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार से मिला। उन्होंने बताया कि उनके कब्जे की जमीन को लेकर घूम माफिया गैंग ने मृतक संतोष कुमार टंडन के नाम से फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर उसका आधार और पैन कार्ड तैयार कराया। इसके बाद फर्जी व्यक्ति से एग्रीमेंट कराकर कब्जा करने की कोशिश की । जिस पर डॉक्टर अरुण कुमार ने एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक से बात कर मामले में कार्रवाई के लिए कहा है। इस दौरान परमजीत सिंह ओबेरॉय, जितेंद्र गुजराल, हरप्रीत सिंह खालसा, दलबीर सिंह बिंद्रा, चरन कमल जीत सिंह, नवीन कालरा उपस्थित थे।