scriptएसपी ट्रैफिक ने लिया बड़ा एक्शन, तीन चौराहों पर बंद होंगी ट्रैफिक लाइटें, नहीं कटेंगे ऑनलाइन चालान | Patrika News
बरेली

एसपी ट्रैफिक ने लिया बड़ा एक्शन, तीन चौराहों पर बंद होंगी ट्रैफिक लाइटें, नहीं कटेंगे ऑनलाइन चालान

जाम की समस्या को हल करने के लिए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

बरेलीNov 17, 2024 / 01:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। जाम की समस्या को हल करने के लिए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने फैसला किया कि तीन चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों को बंद कर दिया जाएगा, जबकि कुछ अन्य स्थानों पर सिग्नल टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा। इन चौराहों पर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अब ऑनलाइन चालान नहीं होंगे।

ट्रैफिक सिग्नल की वजह से लग रहा कई चौराहों पर जाम

एसपी ट्रैफिक ने पाया कि कई चौराहों पर यातायात सामान्य होने के बावजूद ट्रैफिक सिग्नल की वजह से जाम लग रहा है। समाधान के तहत:
  1. डोहरा मोड़:
लाल बत्ती को बंद कर डिवाइडर से डिवाइडर जोड़ा जाएगा। डोहरा की ओर जाने वाले वाहनों को यू-टर्न लेकर निकाला जाएगा।

  1. सलेक्शन प्वाइंट और ईंट पजाया चौराहे:
डिवाइडर से डिवाइडर जोड़कर ट्रैफिक लाइटें बंद की जाएंगी।
  1. बीसलपुर चौराहा:
गलियों से आने वाले वाहनों को यूटर्न लेकर निकाला जाएगा। बैरियर लगाए जाएंगे।

सेटेलाइट चौराहे पर विशेष प्रबंध

सेटेलाइट तिराहे पर जाम से निपटने के लिए बड़े बदलाव किए गए: पुल के पिलर से चौकी तक बैरियर लगाकर मार्ग बंद किया गया। शाहजहांपुर रोड से आने वाले वाहन अब पुल के ऊपर से गुजरेंगे। रोडवेज बस अड्डे के सामने डिवाइडर हटाकर रास्ता चौड़ा किया गया। पुल के नीचे बसों के खड़े होने पर रोक लगाई गई है। सेटेलाइट बस अड्डे के पास सीमेंट के बोल्डर हटाकर बसों के लिए मार्ग खोला गया।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और चौराहों पर जाम को खत्म करने के लिए उठाए गए हैं। उन्होंने आईसीसीसी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर चौराहों की टाइमिंग और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।सौ फुटा रोड और सूद धर्मकांटा पर ट्रैफिक सामान्य पाया गया, वहां किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं है।

Hindi News / Bareilly / एसपी ट्रैफिक ने लिया बड़ा एक्शन, तीन चौराहों पर बंद होंगी ट्रैफिक लाइटें, नहीं कटेंगे ऑनलाइन चालान

ट्रेंडिंग वीडियो