जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज पटेल ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थाना हाफिजगंज में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को वायरल वीडियो दिखाते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने इस मामले में तीन दर्जन से अधिक नामजद के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई करके ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाया जाए।
यह भी पढ़ें-
राष्ट्रीय लोकदल के सभी फ्रंटल संगठन भंग, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत का बड़ा फैसला माहौल को खराब करने का पूरा प्रयास बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद भोजीपुर सपा विधायक के जीतने की खुशी में नगर पंचायत रिठौरा में शहजिल के समर्थकों ने प्रतिबंध के बावजूद जुलूस निकाला था। इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए देश विरोधी नारे भी लगाए गए। आरोप है कि संप्रदाय विशेष के धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की अनुमति के बगैर ही करीब आधा दर्जन लाउडस्पीकर लगाते हुए हिन्दू विरोधी बातें कही गईं। इस तरह माहौल को पूरी तरह खराब करने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें-
शपथ से पहले सीएम योगी निभाएंगे बीजेपी के घोषणा पत्र में किया गया यह वादा, तैयारियां तेज वीडियो की सत्यता जांच रही पुलिस सपा प्रत्याशी की जीत के जुलूस के वीडियो को फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट किया गया है। जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकालते हुए प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।