लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक ताहिर हुसैन को हिरासत में ले लिया है। लड़की ने थाने पहुंचकर यह आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन ने अपनी पहचान छुपाई और खुद को कुणाल शर्मा बता कर उससे शादी कर ली। जब लड़की को इस बात का पता चला तो वह हैरान रह गई। आरोप है कि जब लड़की ने विरोध किया तो उसे टॉर्चर किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराने के लिए भी कहा गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना बताते हुए शिकायत की। मामला लव जिहाद ( love jehad ) से जुड़ा होने के चलते पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस मामले में पुलिस ने धर्म छिपाकर शादी करने और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करने के साथ साथ छल कपट करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 24 नवंबर को लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी और इसके बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इस अध्यादेश को पास कर दिया था। अध्यादेश के मुताबिक मिथ्या, झूठ, जबरदस्ती, प्रभाव दिखाकर, धमकाकर या छलकपट करके या किसी भी तरह का लालच देकर विवाह के नाम पर धोखे से धर्म परिवर्तन कराना संगेय अपराध है और अब इसी कानून के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।