scriptयूपी के बरेली में लव जिहाद का दूसरा मामला दर्ज | Second case of Love Jihad registered in Bareilly, UP | Patrika News
बरेली

यूपी के बरेली में लव जिहाद का दूसरा मामला दर्ज

पीड़िता की तहरीर पर इज्जत नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
इससे पहले बरेली में 29 नवंबर को दर्ज हुई थी पहली f.i.r.

बरेलीNov 30, 2020 / 07:48 pm

shivmani tyagi

FIR

कोविद-19 प्रोटोकॉल पालन न करने पर एफआईआर दर्ज।

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

बरेली. यूपी के बरेली में लव जिहाद ( love jihad ) का दूसरा मामला सामने आया है। लड़की का आरोप है कि उसपर शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। इस घटना के सामने आने के बाद बरेली के इज्जतनगर थाने में आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

किसानों को रोकने के लिए यूपी गेट पर फोर्स ने लगाए पत्थर के अवराेधक, किसानाें ने भी चढ़ाई आस्तीनें

लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक ताहिर हुसैन को हिरासत में ले लिया है। लड़की ने थाने पहुंचकर यह आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन ने अपनी पहचान छुपाई और खुद को कुणाल शर्मा बता कर उससे शादी कर ली। जब लड़की को इस बात का पता चला तो वह हैरान रह गई। आरोप है कि जब लड़की ने विरोध किया तो उसे टॉर्चर किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इतना ही नहीं जबरन उससे धर्म परिवर्तन कराने के लिए भी कहा गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना बताते हुए शिकायत की। मामला लव जिहाद ( love jehad ) से जुड़ा होने के चलते पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

16 माह में 626 लड़कियां बरामद करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही को मिलेगा मेडल

इस मामले में पुलिस ने धर्म छिपाकर शादी करने और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करने के साथ साथ छल कपट करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। यहां यह भी जान लेना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 24 नवंबर को लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी और इसके बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी इस अध्यादेश को पास कर दिया था। अध्यादेश के मुताबिक मिथ्या, झूठ, जबरदस्ती, प्रभाव दिखाकर, धमकाकर या छलकपट करके या किसी भी तरह का लालच देकर विवाह के नाम पर धोखे से धर्म परिवर्तन कराना संगेय अपराध है और अब इसी कानून के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के बरेली में लव जिहाद का दूसरा मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो