scriptसड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ, कमिश्नर और सीडीओ ने दिए ये निर्देश | Patrika News
बरेली

सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ, कमिश्नर और सीडीओ ने दिए ये निर्देश

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों से आये छात्र- छात्राओं को मानव श्रंखला बनवाकर उनको कार चलाने पर सीट वेल्ट और दो पहिया वाहन चलाने पर हेलमेट की अनिवार्य को बताते हुए शपथ दिलाई।

बरेलीJan 23, 2025 / 02:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा को लेकर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को अलग-अलग स्कूलों से आये छात्र- छात्राओं को मानव श्रंखला बनवाकर उनको कार चलाने पर सीट वेल्ट और दो पहिया वाहन चलाने पर हेलमेट की अनिवार्य को बताते हुए शपथ दिलाई।

कार और बाइक चलाते समय लगाए हेलमेट और सीटवेल्ट

जिला परिवहन अधिकारी केपी गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार के लिए सभी लोगों का जीवन अमूल्य है। इसलिए घर से निकलते समय आदत डालें कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट और कार चलाते वक्त सीट वेल्ट अनिवार्य समझें।

ये अफसर रहे मौजूद

सड़क हादसे में किसी भी व्यक्ति की क्षति होती है तो परिवार में पूर्ति करना मुश्किल होता है। जिसके चलते सभी स्कूली बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आज से ही प्रण करें कि घर से निकलने पर यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही हेलमेट और सीट वेल्ट जरूर लगाएं। शपथ ग्रहण समारोह में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, आरटीओ, पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान सहित बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ, कमिश्नर और सीडीओ ने दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो