scriptबरेली में बवाल, श्यामगंज में पथराव, मारपीट, हंगामा, फूलों की दुकानें और वाहनों में तोड़फोड़ | Ruckus in Bareilly, stone pelting, fighting, commotion in Shyamganj, v | Patrika News
बरेली

बरेली में बवाल, श्यामगंज में पथराव, मारपीट, हंगामा, फूलों की दुकानें और वाहनों में तोड़फोड़

बरेली। जुमे की नमाज के बाद शाम करीब चार बजे उपद्रवियो ने जमकर बवाल किया। नारेबाजी के साथ लोगों और दुकानों पर पथराव में तीन लोग घायल हो गए। फूलों की दुकानें और वाहनों में तोड़फोड़ की। दहशत में व्यापारियों ने श्यामगंज मार्केट बंद कर दिया। पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। मौके पर डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटना की जानकारी ली। उपद्रवियो को चिन्हित किया जा रहा है।
 

बरेलीFeb 09, 2024 / 05:28 pm

Avanish Pandey

sgsdgsd.jpeg
फूलों का ठेला उठाकर फेंका

श्यामगंज के व्यापारियों ने बताया कि दूसरे पक्ष के उपद्रवियो ने जमकर नारे बाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उपद्रवियो ने लोगों के साथ अचानक दुकानों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। इससे मार्केट में भगदड़ मच गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। दहशत की वजह से व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। शाहदाना और एक स्थान पर पथराव हुआ है। उपद्रवियो ने फूल बेचने वालों के फूल उठाकर फेंक दिए और तोड़फोड़ की। पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उपद्रवियों की भीड़ ने यहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। एक अन्य स्कूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस उपद्रवियो को कर रही चिन्हित

सूचना पर पहुंचे डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। दो तीन लोगों को चोट आई है। लोगों से अपील की जा रही है कि इस मामले में गुमराह न किया जाए। एफआईआर लिखी जा रही है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम से लौट रहे कुछ अराजक तत्वों ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में बवाल, श्यामगंज में पथराव, मारपीट, हंगामा, फूलों की दुकानें और वाहनों में तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो