scriptदो तमंचों से पुष्पेंद्र को मारी चार गोलियां, परिवार वालों ने अंतिम संस्कार रोका, पूर्व सांसद को लौटाया | Patrika News
बरेली

दो तमंचों से पुष्पेंद्र को मारी चार गोलियां, परिवार वालों ने अंतिम संस्कार रोका, पूर्व सांसद को लौटाया

बरेली। पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार ने अंतिम संस्कार रोक दिया,

बरेलीNov 06, 2024 / 09:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुष्पेंद्र हत्याकांड को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार ने अंतिम संस्कार रोक दिया, और गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए। हंगामे के बीच समझाने पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप को भी बैरंग लौटना पड़ा।

जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने रची थी साजिश

इस मामले में जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर पूरन गंगवार पर षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। पुष्पेंद्र को घेरकर मारा गया था, यह बात अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट हो गई है। पुष्पेंद्र को चार गोलियां लगीं, जिनमें से दो पीठ के पास, एक साइड में और एक बेहद करीब से सीने में मारी गई थी। हमलावरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी ताकि पुष्पेंद्र के बचने की संभावना न हो। इस मामले में पुष्पेंद्र की पत्नी के शिकायत पत्र के आधार पर हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि, अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है, जिस कारण परिवार वालों ने बुधवार को सड़क जाम कर दिया।

टीचर पत्नी के साथ ग्रीन पार्क में रहते थे

पुष्पेंद्र, मूल रूप से भुता के खरदा के निवासी थे और फिलहाल ग्रीन पार्क में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी संगीता गंगवार एक परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं। मंगलवार को वह अपने गांव गजनेरा खेत देखने गए थे। शाम लगभग 4:30 बजे, जब वह गांव से वापस शहर लौट रहे थे, आरोप है कि विपिन, सिपिन, गौरव और अर्जुन, जो पहले से वहां मौजूद थे, ने दौलतपुर पंप के पास उन्हें घेर लिया और गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुष्पेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों और लोगों ने डोहरा रोड और पीलीभीत हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया।

10 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता गंगवार की शिकायत पर पुलिस ने विपिन, सिपिन, गौरव, पूरनलाल, सौरभ, देवेंद्र, संतोष, ब्रजेश कुमार उर्फ बिरजू और पवन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रात में करीब छह-सात लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गलत लोगों को पकड़ा है, असली आरोपियों को नहीं। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पुष्पेंद्र को चार गोलियां मारी गई थीं। इनमें से दो गोलियां 15 बोर के तमंचे से और दो 12 बोर के तमंचे से चलाई गईं। पुष्पेंद्र के सीने की गोली बेहद करीब से मारी गई थी, यह शरीर पर ब्लैकनिंग और बर्निंग से स्पष्ट है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जब वह पहले की गोलियों से गिर गए थे, तब उनकी मृत्यु सुनिश्चित करने के लिए यह अंतिम गोली सीने में मारी गई।

सभी गोलियां शरीर में अटकी, बाहर नहीं निकलीं

पुष्पेंद्र के शरीर में चारों गोलियां अटकी मिलीं, कोई भी बाहर नहीं निकली। शरीर पर चार एंट्री प्वाइंट थे, लेकिन किसी भी गोली का एग्जिट प्वाइंट नहीं था। माना जा रहा है कि हमलावर चार लोग थे— एक ने सामने से, एक ने साइड से, और दो ने पीछे से गोलियां चलाईं।

एसएसपी कार्यालय भी पहुंचे परिजन

बुधवार सुबह, पुष्पेंद्र के परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंचे। पुष्पेंद्र के साले पवन ने एसएसपी से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि जब पुष्पेंद्र को धमकी मिली थी, उसी समय भुता इंस्पेक्टर को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। एसएसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

एसएसपी बोले, जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि “मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

Hindi News / Bareilly / दो तमंचों से पुष्पेंद्र को मारी चार गोलियां, परिवार वालों ने अंतिम संस्कार रोका, पूर्व सांसद को लौटाया

ट्रेंडिंग वीडियो