scriptप्रकाश हास्पिटल का लाइसेंस खत्म, मालिकाना हक को लेकर परिवार में छिड़ी जंग, डॉक्टर ने की डीएम से शिकायत | Patrika News
बरेली

प्रकाश हास्पिटल का लाइसेंस खत्म, मालिकाना हक को लेकर परिवार में छिड़ी जंग, डॉक्टर ने की डीएम से शिकायत

प्रकाश हास्पिटल के मालिकाना हक को लेकर परिवार में जंग छिड़ गई है। हास्पिटल को लेकर मां बेटे आमने सामने आ गए हैं। डॉ. मालती अग्रवाल ने डीएम से मामले की शिकायत की।

बरेलीMay 23, 2024 / 06:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रकाश हास्पिटल के मालिकाना हक को लेकर परिवार में जंग छिड़ गई है। हास्पिटल को लेकर मां बेटे आमने सामने आ गए हैं। डॉ. मालती अग्रवाल ने डीएम से मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनके पति डॉ. अनिल प्रकाश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से स्टेडियम रोड बरेली की भूमि खरीदकर उस पर प्रकाश हॉस्पिटल बनाया था। उनके पति ने अपने जीवनकाल में ही वसीयत पत्नी डॉ. मालती अग्रवाल के हक में की थी। इससे वह हॉस्पिटल व भूमि की मालिक हैं।
बड़ा बेटा हॉस्पिटल पर करना चहाता है कब्जा
आरोप है कि हॉस्पिटल पर उनका बड़ा बेटा अर्चित अग्रवाल कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उसने एक ग्रुप बनाया है, दो दबंग व्यक्ति अपने साथ रखता है। वह सभी से अभद्रता करते हैं। वह अपनी मां और छोटे भाई अनमोल प्रकाश को उन दबंगों द्वारा हॉस्पिटल में जाने से रोकता है। हास्पिटल जाने पर जान से मारने की धमकी दिलवाता है।
71 साल की हैं बुजुर्ग महिला डाक्टर
डा. मालती अग्रवाल 71 साल की बुजुर्ग महिला हैं। 23 अप्रैल 2024 को उन्होंने सीएमओ व आईएमए अध्यक्ष को भी उक्त हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त करने की प्रार्थना की थी। आरोप है कि हॉस्पिटल में कार्य कंपाउडरों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हॉस्पिटल में कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदार वो नहीं होंगी। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल का लाइसेंस समाप्त होने की भी जानकारी दी। इस प्रकरण में डॉ. मालती ने डीएम से हस्तक्षेप करते हुए प्रकाश हॉस्पिटल को बंद कर कार्रवाई करने की प्रार्थना की है।

Hindi News / Bareilly / प्रकाश हास्पिटल का लाइसेंस खत्म, मालिकाना हक को लेकर परिवार में छिड़ी जंग, डॉक्टर ने की डीएम से शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो