scriptबरेली के आंवला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़: तीन बदमाश गिरफ्तार, तीनों के पैर में गोली | Police encounter in Bareilly's Aonla police station area: Three miscreants arrested, all three shot in the leg | Patrika News
बरेली

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़: तीन बदमाश गिरफ्तार, तीनों के पैर में गोली

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

बरेलीSep 22, 2024 / 02:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों आरोपी अलग-अलग मामलों में वांछित थे।
तीनों बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज

पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मनौना कसूमरा के बीच चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायर किया।मुठभेड़ के दौरान आंवला कस्बा निवासी संजय यादव, राहुल यादव और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों में उस्मान हमले के मामले में वांछित था। उसने आंवला के प्रगति नगर निवासी सेवानिवृत्त फौजी योगेश कुमार पर हमला किया था। योगेश को गंभीर चोट आई थी। उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज थी।वहीं संजय यादव और राहुल यादव के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी

थाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मनौना कसूमरा के बीच चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायर कर दिया।पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायर किया। मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी अलग-अलग मामलों में वांछित थे। उस्मान हमले के मामले में वांछित था, जबकि संजय यादव और राहुल यादव के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़: तीन बदमाश गिरफ्तार, तीनों के पैर में गोली

ट्रेंडिंग वीडियो