scriptपीलीभीत बाईपास शूटआउट: होटल मालिक समेत 11 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अब इन पर शिकंजा | Patrika News
बरेली

पीलीभीत बाईपास शूटआउट: होटल मालिक समेत 11 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अब इन पर शिकंजा

पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में वांछित चल रहे होटल सीके वैली के मालिक चांद मियां सहित 11 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

बरेलीOct 26, 2024 / 10:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड में वांछित चल रहे होटल सीके वैली के मालिक चांद मियां सहित 11 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इनमें से दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं, दो आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी है।

22 जून को प्लाट पर कब्जे को लेकर हुई थी फायरिंग

यह घटना 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों रुपये की जमीन विवाद को लेकर हुई थी, जिसमें संजयनगर के बिल्डर राजीव राना और डोहरा लालपुर के मार्बल व्यापारी आदित्य उपाध्याय के गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस दौरान काफी तोड़फोड़ की गई और दो जेसीबी मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इस मामले में दर्ज किए गए दो मुकदमों में 19 नामजद और लगभग 200 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से बिल्डर राजीव राना, मार्बल व्यापारी आदित्य उपाध्याय सहित 39 लोग अब तक जेल जा चुके हैं और 13 को जमानत पर रिहा किया गया है।

जारी हुए गैर-जमानती वारंट

इस मामले में होटल सीके वैली के मालिक चांद मियां के अलावा रोहित शर्मा, बिलाल घोसी, नाहिद, शिवम माथुर, सुनील, सचिन मौर्य, आकाश उपाध्याय, देवेंद्र उर्फ दरिया यादव, समर यादव, और गौरव सक्सेना फरार चल रहे हैं। चांद मियां और सचिन मौर्य पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इस बीच, सुनील यादव और बिलाल घोसी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अर्जी दी है, और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत बाईपास शूटआउट: होटल मालिक समेत 11 के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अब इन पर शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो